Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हरदोई स्थित तीन दवाओं तथा सात खाद्य पदार्थ की दुकानों का निरीक्षण किया गया -संजय कुमार पाण्डेय

    उत्तरप्रदेश। हरदोई:जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत आम जनमानस को निर्धारित दर पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर हरदोई स्थित तीन दवाओं तथा सात खाद्य पदार्थ की दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें  बनरासीदास वेद प्रकाश रेलवेगंज, दयाराम घनश्याम दास रेलवेगंज, डी0के0 एजेन्सी रेलवेगंज, अग्रवाल टेडर्स रेलवेगंज, नीरज कुमार किराना स्टोर सिविल लाईन, पंकज कुमार किराना स्टोर सिविल लाईन, सूरज कुमार किराना स्टोर सिविल लाईन के साथ ही एस0 मेडिकल स्टोर, श्री बालाजी मेडिकल स्टोर, लीला मेडिकल स्टोर का खाद्य सुरक्षा अधिकारी, व्यापार कर अधिकारी के साथ निरीक्षण किया गया। विक्रय मूल्य के साथ साथ दवा की दुकानों पर थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, डेक्सामेथासोन, मिथाईल प्रेडनीसोलोन, डाक्सीसाईक्लोन तथा आइवरमेक्टेन की उपलब्धता की भी जॉच की गयी। मेडिकल स्टोर पर दवा ग्राहकों से दवाओं पर एम0आर0पी0 से अधिक मूल्य लेने के बारे में पूॅछने पर ग्राहकों ने बताया कि दवायें एम0आर0पी0 रेट पर दी जा रही है। मौके पर सभी किराना स्टोर संचालकों मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना मास्क के खाद्य पदार्थ/दवाओं का वितरण न करने के साथ ही दो गज की दूरी पर गोला बनाकर कर ग्राहको को निर्धारित मूल्य पर बिक्री करने के निर्देश दिये गये। उन्होने बताया है कि मेडिकल स्टोर एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर नियमित छापेमारी की जायेगी और एम0आर0पी0 रेट से अधिक पर दवा या आवश्यक वस्तु की बिक्री करते पाये गये दुकानदार के विरूद्व कोविड-19 महामारी एक्ट के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728