Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मजदूरों से भरी जीप पलटी, एक की मौत



    देवरिया। बांसगांव संदेश।  लॉकडाउन में बेंगलुरु से लौट रहे बिहार के मजदूरों से भरी जीप देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चौराहा के समीप पुलिस के पास पलट गई। इस हादसे में एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घायल है। अन्य मजदूरों को चोट नहीं आई है।

    बिहार प्रदेश के पूर्वी चंपारण और बेतिया जिला के कुछ मजदूर  बेंगलुरु में मजदूरी करते थे। लॉकडाउन के चलते उनमें से नौ मजदूर ट्रेन व फिर बस से बलिया जिले के बेल्थरा रोड पहुंचे। वहां से जीप रिजर्व कर घर लौट रहे थे। जिले के मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर- सलेमपुर मार्ग पर लक्ष्मण चौराहा के समीप पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन पुलिया के पास सामने से आ रही स्कार्पियो की हेडलाइट की तेज रोशनी से जीप चालक की आंख चौंधिया गई। इससे वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वह पलट गई। इस घटना में जीप में सवार दिलीप महतो पुत्र व्यास महतो निवासी छपरा बिहार, थाना सुगौली, जिला चंपारण की घटनास्थल पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घायलों को जीप से निकालते हुए पुलिस को सूचना दी। जीप चालक विद्यासागर यादव पुत्र धर्मेन्द्र यादव निवासी बेल्थरा रोड थाना उभांव, जनपद बलिया को सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष मईल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया गया है। जीप में सवार अन्य मजदूर सुरक्षित हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728