Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डीपीआरओ के मौजूदगी में मेरा गांव स्वच्छ गांव अन्तर्गत कौड़ीराम कस्बे में हुई साफ सफाई






    कौड़ीराम, गोरखपुर। कहावत है कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता । कौड़ीराम में लचर हो गई साफ सफाई व्यवस्था के लिए  जब स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई  तब जाकर इस पर पहल हुई। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया त्रस्त हो गई है , देश व प्रदेश इस महामारी से हर एक विकल्प ढूंढ रही है जिससे जानलेवा बन चुकी कोरोना महामारी से निजात मिल सके।बता दें कि बांसगांव तहसील के कौड़ीराम ब्लॉक क्षेत्र में कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज विभाग द्वारा  साफ सफाई अभियान के साथ साथ गांवों मे सेनेटाइज का कार्य भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत कौड़ीराम कस्बे में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर के मौजूदगी में कौडी़राम व्यापार मण्डल रजि0 के अध्यक्ष विनय सेठ एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश पासवान के नेतृत्व में सफाईकर्मियों, मजदूरों एवं जेसीबी द्वारा कचरे को ट्राली पर लादकर साफ सफाई कार्य किया गया। वहीं डीपीआरओ ने मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत  संजय पांडेय एवं सेक्रेटरी विनोद सिंह से  कहा कि  कल मजदूरों को लगाकर  नालियों की सफाई हो जानी चाहिए।  वही व्यापार मंडल  रजिस्टर्ड की अध्यक्ष विनय सेठ ने  डीपीआरओ से तीन मांगे रखी। पहली मांग कौड़ीराम में  शौचालय ,दूसरी मांग यूरिनल की व्यवस्था  एवं तीसरी नालियों की नियमित सफाई , जिस पर डीपीआरओ ने  आश्वस्त किया कि  जनहित के मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा ।उक्त स्वच्छ गांव स्वच्छ भारत अभियान से कौड़ीराम के ग्रामीणों को गंदगी से निजात मिलेगी एवं  इस स्वच्छता अभियान से जिला पंचायत राज अधिकारी व कौडीराम व्यापार मंडल की कस्बे के लोग सराहना कर रहें है। इस मौके पर एडीओ पंचायत संजय पांडेय, सेक्रेटरी विनोद सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय सेठ ,राजेश कसौधन, राकेश वर्मा, विष्णु त्रिपाठी राज कुमार त्रिपाठी उर्फ टासी बाबा एवं अन्य लोग रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728