Header Ads

ad728
  • Breaking News

    उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य

    उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण दिनांक 26.05.2021

    01. *यूपी एसटीएफ:* व थाना कटघर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सिविल लाईन मुरादाबाद पर पंजीकृत *गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित व 20000 के पुरूस्कार घोषित अभियुक्त* बंटी सैनी निवासी मोहल्ला बल्देवपुरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.* गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो गैंग संचालित कर अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा था और पूर्व में थाना सिविल लाईन क्षेत्र में अवैध एल्कोहल के टैंकर के साथ अपने साथियो सहित गिरफ्तार हुआ था.

    02. *यूपी एसटीएफ:* नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ में दर्ज *मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त व अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले* प्रदीप केसरवानी निवासी गंगोत्री नगर थाना नैनी जनपद प्रयागराज को बैरहना प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्त कई वर्षों से उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा मंगाकर जनपद प्रयागराज व आसपास के जनपदों में सप्लाई किया करता है.*

    03. *यूपी एसटीएफ:* की वाराणसी फील्ड यूनिट द्वारा *थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर से हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000₹ के इनामिया अभियुक्त* गंगा यादव निवासी ग्राम बघरा थाना तरवां जिला आजमगढ़ को ग्राम घटारी के पास थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

    04. *यूपी एसटीएफ:* की बरेली फील्ड इकाई द्वारा *थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व 20000₹ के इनामिया अभियुक्त* बंटी सैनी निवासी बलदेवपुरी बसंत विहार थाना कटघर मुरादाबाद को रामगंगा पुल के पास थाना कटघर जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स बरामद की गई है.* अभियुक्त जहरीली शराब की तस्करी करने में जेल जा चुका है.

    05. *कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर:* थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा *अंतर्राष्ट्रीय गैरकानूनी एक्सचेन्ज करने वाले गैंग के 03 शातिर अभियुक्तगण-* पुष्पेन्द्र कुमार निवासी शान्ति नगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, ओवेस आलम मलिक निवासी ट्रांसपोर्ट नगर थाना मझौला जिला मुरादाबाद व पवन कुमार निवासी सर्वोदय नगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद को आईथम टावर सैक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 कार आई-10, 11900 नगद, 01  टाटा का रेक, सर्वर 05, सिम बाक्स 01, 01 गेटवे, 05 लैपटाप, सीपीयू 80, टीएफटी/मानिटर 54, की बोर्ड 87, माउस 107, पावर केविल 158, बिलबुक 10, मोहर 11, हार्डडिस्क 12 , सिंग्नल एंटिना 32, नेटवर्किंग केबल 26 , सादा केबल 29 ,आईपी फोन 01, सिम 24, अपराध से सम्बन्धित फर्जी अभिलेख , विजिटिंग कार्ड 25, आईफोन 02, कीपैड मोबाइल 03, एंड्राइड फोन 02, एटीएम कार्ड 08, पासपोर्ट 04 आदि उपकरण एवं दस्तावेज बरामद हुये हैं.* अभियुक्तगण द्वारा पीआरआई को गेटवे मे थ्रू करके सिस्को सर्वर मे कनेक्ट कर इंटरनेट द्वारा रिमोटली कंट्रोल कर इंटरनेशनल कालिंग वाया टाटा पीआरआई वाई एक्सप्राटेक इंटरनेट से इंटरनेशनल कालिंग कर रहे थे जिससे *इंडिया में गेटवे के थ्रू कालर नं0- 1206952350 के माध्यम से काल करा रहे थे जिससे भारत सरकार को रेवेन्यू का नुकसान हो रहा था* तथा किसी आतंकी गतिविधि मे भी टाटा का नंबर इस्तेमाल किया जा सकता था.

    06. *जनपद महराजगंज:* थाना घुघली, थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट व एएचटीयू की संयुक्त टीम द्वारा *मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 02 अभियुक्तगण-* इमरान व समसुलहक निवासीगण नन्दना टोला मंगलपुर थाना घुघुली जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण द्वारा नेपाल राष्ट्र से नेपाली बालिकाओ को बहला फुसलाकर व कपटपूर्वक प्रवन्चना कर लाकर ग्राम नन्दना में अपने घर में बन्धक बनाकर व डरा धमका कर शारीरिक व मानसिक उत्पीडन करते हुये आरकेस्ट्रा में कार्य करने के लिये मजबूर करते हैं.*

    07. *जनपद आजमगढ़:* थाना अहरौला पुलिस व थाना पवई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा *थाना पवई पर दर्ज जहरीली शराब बिक्री व सेवन से मृत्यु के मुकदमों में वांछित तथा 25000₹ के इनामिया अभियुक्त* संजय कुमार निवासी ग्राम छाछू मुहल्ला थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर को ग्राम फुलवरिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्त के कब्जे से नाजायज देशी शराब 10 लीटर, 37 खाली क्वार्टर, रैपर 39, ढक्कन 119 व 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.* गिरफ्तार अभियुक्त मोतीलाल गैंग डी-74 का सक्रिय सदस्य है.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728