Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोनो की लड़ाई में योद्धा ढाल बनकर कर रहे कार्य:श्याम मोहन



    गोला गोरखपुर। पूरा देश करोना महामारी से कठिन दौर से गुजर रहा है।मानव प्राणियों में करोना वैश्विक महामारी कोहराम मचाये हुए है।पूरी मानवता के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे है।लोग एक दूसरे के सम्पर्क से दूर भाग रहे है।परन्तु ऐसे बिकट घड़ी में भी हमारे देश व समाज के  कुछ योद्धा ढाल बनकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्बहन करते हुए अपनी जानो का परवाह न कर लोगो के जीवन को बचाने में लगे हुए है।उक्त बातें गोला ब्लॉक पर कार्यरत टाइप बाबू श्याम मोहन त्रिपाठी ने कही।आगे उन्होंने कहा हमारे स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग  पुलिस कर्मी ब्लॉक कर्मी सहित समाजसेवी वर्ग के लोग मानवता की सेवा में बड़े ही मुस्तैदी के साथ खड़े पड़े है और उन्ही योद्धाओं में बड़हलगंज के डॉ बीबी मिश्रा परामर्श चिकित्सक का जहाँ नाम आगे आ रहा है वही गोला सीएचसी पर कार्यरत डॉ आरपी यादव का भी नाम लोगो की जुबानों पर छा गया है।डॉ मिश्रा इस कठिन दौर में भी पीड़ित मरीजो का बड़े ही मनोयोग से इलाज कर रहे है।मरीजो के इलाज के साथ उसके परिजनों को साहस भी देते है।बिना डरे मरीज को देखते है परीक्षण करते है साथ ही इलाज करके स्वस्थ भी कर रहे है।उसी क्रम में डॉ आर पी यादव का भी नाम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।गोला अस्पताल पर मरीज डॉ यादव को ही खोजते दिखाई पड़ते है और इस महामारी में गोला सीएचसी पर ड्यूटी के दौरान मरीजो की सेवा करते हुए करोना पॉजिटिव हो गए।यही अपने आवास पर ही रहकर फोन सम्पर्क द्वारा मरीजो की समस्या सुनकर दवा लिखते रहे।मरीज उनकी दवा खाकर स्वस्थ हो गए और डॉ आरपी यादव भी चौदह दिन तक कोरोनो जैसे महामारी से लड़कर जीत गए।उनके इस कड़ी मेहनत व परिश्रम का क्षेत्र के मरीज कायल बन चुके है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728