Header Ads

ad728
  • Breaking News

    उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की आनलाइन वर्चुअल मीटिंग में राजकीय आयुर्वेदिक और यूनानी फार्मासिस्ट के विरुद्ध सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों के खिलाफ आक्रोश --अध्यक्ष विद्याधर पाठक




    सहजनवा गोरखपुर लखनऊ बांसगांव संदेश आज दिनाँक 28/5/2021कोशाम 7बजे राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद उ प्र के आवाहन पर सभी  सँगठनो की आन लाईन बर्चुअल मीटींग मे राजकीय आयुर्वेदिक एवँ यूनानी फार्मासिस्ट सँघ.उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष विद्याधर पाठक ने कोविड 19की सेवा दे रहे आयुर्वेदिक एवँ यूनानी फार्मासिस्टो को रिस्क कबर बीमा रुपया 50लाख एवँ प्रोत्साहन भत्ता 25%दिए जाने हेतु.जारी शासनादेश मे बँचित रखकर आयुर्वेदिक एवँ यूनानी फार्मासिस्टो के स्वाभिमान एवँ अस्तित्व पर कुठाराघात है जिसको आयुर्वेदिक एवँ यूननी फार्मासिस्ट बर्दाश्त नही करेगा।बिगत बर्ष मार्च 2020से ही आयुर्वेदिक एवँ यूनानी फार्मासिस्ट कोविड19पाजिटिव मरीजों के सीधे सम्पर्क मे रहकर पाजिटिव हो रहे है आर आर टीम ,जाँच केन्द्रो, अर्बन पी एच सी, एल 1,एल 2चिकित्सालयो मे थर्मलस्क्रीनिग, चेकपेस्टो, इन्ट्रीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम मे अपनी सेवाएं दिन रात देते उ प्र आयुष बिभाग एवँ.निदेशक आयुर्वेदिक एवँ निदेशक यूनानी सेवाएँ उत्तर प्रदेश द्धारा आपूर्ति की गई आयुष औषधियों का बितरण घर घर जाकर कर रहे है आयुर्वेदिक एवँ यूनानी बिभाग के चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्सेज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियमित अपनी सेवाएं बैश्विक महामारी मे दे रहे है आयुर्वेदिक एवँ बिभाग के कर्मचारी जो कोविड मे ड्यूटी कर रहे है सभी लोगो को प्रोत्साहन भत्ता25%एवँ रिस्क कबर बीमा 50लाख के शासनादेश मे सम्मिलित करते हुए सँसोधित शासनादेश जारी किया जाएँ
    इस सम्बध मे अधोहस्ताक्षरी द्धारा मा मुख्यमंत्री जी महामहिम राज्यपाल महोदया, मा आयुषमँत्री जी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा(आयुष)को पत्र.लिख चुका हूँ।* आन लाईन बर्चुअल मीटींग मे राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद के अध्यक्ष  विद्याधर पाठक महामंत्री सहित प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त सम्बद्ध सँगठनो के प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री सहित इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा वी पी मिश्रा जी उपस्थित थे बर्चुअल मीटींग मे राजकीय आयुर्वेदिक एवँ यूनानी फार्मासिस्टो को रिस्क कबर 50लाख एवँ प्रोत्साहन भत्ता मे शामिल करने की माग रखते हुए कोविड से सक्रमित फार्मासिस्टो की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को 50लाख अनुग्रह राशि के भुगतान एवँ उनके आश्रित को तत्काल सेवायोजित करने की माग की गई परिषद के आवाहन पर सभी कोरोना शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि सभा के आयोजन का सफल सम्पादन के लिए सँगठन ने परिषद को भरोसा दिया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728