Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जिलाधिकारी ने कोविड इलाज हेतु अनुमम्य04, निजी अस्पतालों एवं एम०सी०एच०विंग, के लिए नामित किये 05 मजिस्ट्रेट

    जिलाधिकारी ने कोविड इलाज हेतु अनुमम्य04,  निजी अस्पतालों एवं एम०सी०एच०विंग,  के लिए नामित किये 05 मजिस्ट्रेट



     देवरिया बासगांव संदेश (अजय कुमार मिश्र) 
     जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने  एम०सी०एच० विंग सहित पेड प्राइवेट अस्पतालों में करोना मरीजों के इलाज आदि की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाए जाने एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने तथा मरीजों के इलाज आदि की समस्याओं के समाधान कराये जाने को लेकर 5 मजिस्ट्रेटो की तैनाती की है। उन्होंने निर्देश दिया है कि नामित सभी मजिस्ट्रेट अस्पतालों के प्रबंधन से समन्वय कर हॉस्पिटल में उपलब्ध बेडो के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या एवं मरीजों की सूची भी रखेंगे तथा  प्रबंधन में लगे व्यक्तियों के नाम, मोबाइल नंबर भी रखेंगे जिससे भर्ती मरीजों के किसी भी परेशानियों की जानकारी उनसे शेयर कर उसका समाधान कराया जा सके l 
           जिलाधिकारी ने कहा है कि वे यह भी सुनिश्चित करेंगें की हॉस्पिटल अपने यहां बेड़ों की रिक्ति की सूचना प्रातः 10:00 बजे, 4:00 बजे एवं 8:00 बजे प्रतिदिन सूचना पट पर उसे प्रदर्शित करेंगे l यह भी सुनिश्चित करना होगा कि संबंधित अस्पताल में किसी भी तरह के शांति भंग की स्थिति उत्पन्न न हो यदि कोई प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होती है तो दोषी के विरुद्ध समुचित कार्रवाई भी वे सुनिश्चित कराएंगे l संबंधित अस्पताल में ऑक्सीजन की मांग के सापेक्ष उपलब्धता की स्थिति पर 24 * 7 सतत निगरानी रखेंगे l 
    जिलाधिकारी ने नामित सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठासे किए जाने तथा आदेशो का अनुपालन कड़ाई के साथ किए जाने का निर्देश दिया है । उन्होंने किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए आगाह भी किया हैl 
          अस्पतालों हेतु नामित मजिस्ट्रेटो के विवरण में जिलाधिकारी ने बताया कि प्राइवेट कोविड-19 अस्पताल  डॉ आनंद वर्मा प्रबंधक आस्था हॉस्पिटल देवरिया के लिए सुनील कुमार सिंह उप जिलाधिकारी बरहज मो0 न0-9758909195,
    डॉ विशाल श्रीवास्तव प्रबंधक स्टार न्यूरो मेटरनिटी सेंटर देवरिया के लिए लल्लन राम उप जिलाधिकारी न्यायिक मो0न0, 7267049488 नामित किए गए हैं l 
     सावित्री अस्पताल के लिए सदर एसडीएम सौरव सिंह मो0न0, 9454416256,  वेदांत हॉस्पिटल देवरिया के लिए तहसीलदार सदर आनंद नायक मो0न0 9454416263 एवं एमसीएच विंग जिला महिला अस्पताल के लिए अरुण कुमार डिप्टी कलेक्टर परिवीक्षाधीन मो0न0 9560593435 की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गयी है। इस प्रकार कोविड इलाज हेतु एल टू स्तर के 4 निजी अस्पतालों सहित   एमसीएच विंग के लिए कुल 5 मजिस्ट्रेट की तैनाती कोविड इलाज एवं आवश्यक संसाधनों आवश्यकताओं की पूर्ति पर्यवेक्षण के लिए की गई है l 
             जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कोविड-19 के इलाज आदि के संबंध में इन अस्पतालों में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान कराए जाने के लिए नामित इन मजिस्ट्रेटो से संपर्क करने की अपेक्षा जन सामान्य से की है। उन्होंने कहा है कि उनके मोबाइल नंबर अथवा संपर्क कर  इलाज आदि से जुड़े समस्या की जानकारी उन्हें दे सकेंगे । ताकि उसका त्वरित रूप में समाधान  कराया  जा सके।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728