Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दिव्यांग उमेश सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं लोगों की सेवा





    दिव्यांग रत्न से सम्मानित करोना योद्धा डाॅ उमेश चंद्र किरन दिव्यांग रहते हुए भी जो भी संभव मदद है वह सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं लोगों ने इनके जज्बे को किया सलाम

    गोरखपुर। इस कोरोना महामारी मे जहाँ अपनो ने साथ छोड़ दिया वही कई योद्धा ऐसे है जो समाज सेवा और दिव्यांग सेवा को अपना धर्म मान कर दिन रात सेवा में लगे हैं उन्ही मे से गोरखपुर के अगले वर्ष कोरोना काल मे काफीं चर्चित और विभिन्न जगहो के व्यक्तियो/संगठनो से कोरोना योद्धा पुरस्कारो से सम्मानित दिव्यांग रत्न डा०उमेश चन्द्र किरन जो स्वयं पैरो से दिव्यांग होते हुये भीअपने दिव्यांग साथियों के साथ दिव्याग वाहन से जनपद गोरखपुर में एक माह तक भोजन व चाय वितरण का कार्य  किया था।लेकिन वर्तमान समय के कोरोना काल में अपने स्वयं के मार्ग दुर्घटना के कारण बेड पर पड़़े रहने से अपने आप को कोरोना सेवा से वंचित महसुस कर रहे थे।और एक दिन साहस भरा निर्णय लें अपनी सेवा से हार नहीं मानते हुये सेवा का स्वरूप बदल दिया श्रीं किरन बेड पर लेटे -लेटे दिन-रात अपने ट्यूटर फेसबुक व्हासएप एवं सोशल मिडिया के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा में लगे है और उन्होंने ऑक्सीजन सहित अस्पतालों में बेड कैसे मिले और दिव्याग बच्चो को घर पर उपकरण उपलब्ध कराने जैसे कायों मे पूरी मदद कर रहे है ।इनके प्रयास से अव तक अधिकांश लोगो को लाभ मिल रहा है किरन कि मेहनत को देखते हुये हम कह सकते है कि सेवा भावना दिल मे होनी चाहिए शरीर कि अपगंता वाधा नही हो सकता और यह वास्तव मे एक कोरोना योद्धा है जो गोरक्षनगरी एवं ऐतिहासिक नगरी इनके उज्जवल भविष्य की  कामना करता है तथा इनके सराहनीय प्रयोजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इन्हे शक्ति प्रदान करे जिससे दुघटनाग्रस्त पैर जल्द ठीक हो जाए। इनके जज्बे को लोगों ने किया सलाम।


    *मित्र का है सर*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728