Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जानलेवा संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी

    कुछ ही दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा हुई मौतें,लगातार मौत से दहशत में ग्रामीण


    धस्की,गोरखपुर।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण इस समय देश, प्रदेश खूब तांडव मचाया है।युवा हो या बुजुर्ग किसी को नही बक्श रहा है।वहीं बांसगांव तहसील कौड़ीराम ब्लॉक अंतर्गत धस्की गांव में कोरोना काल में मौत का तांडव है। मालूम हो कि महिने दिन के अन्दर 9 जाने चली गई।तीन चार दिन बुखार रह रहा है।अचानक आक्सीजन लेबल मानक से कम होने लग रहा है और सांस लेने में परेशानी होने लग रही है, उसके उपरांत कुछ घंटों बाद मौत हो जा रही है।बता दें कि ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।इस घटना की सुचना जैसे ही स्वास्थ्य विभाग कौड़ीराम को मिला हड़कंप मच गया और आननफानन में सम्बंधित अधिकारी पहुचना शुरू कर दिए।वहीं पंचायत विभाग से पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया गया।बता दें कि उक्त घटना की जानकारी कौड़ीराम स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर संतोष वर्मा को हुई तो उन्होंने गांव में ही कोरोना संक्रमण जांच की कैम्प लगवाया और संक्रमित मिले मरीजों को दवा देकर घर में सुरक्षित रहने के लिए कहा गया था उन्हीं में से बृहस्पतिवार को एक संक्रमित की मौत हो गई।मौत पर मौत का सिलसिला बन्द न होने से ग्रामीण दहशत में जीवन यापन कर रहे है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728