Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महामारी के समय में कोटेदार के आकस्मिक निधन से ग्रामीणों में दहशत



    खजनी,गोरखपुर।कोरोना संक्रमण का भयावह स्थिति ऐसा हो गया है कि इंसान चाहे किसी भी वजह से मरें लोग भयभीत हो जा रहे है और तरह तरह की बाते करना शुरू कर दें रहे है।आलम ऐसा हो गया है कि सगे अपने आपनों के पास नहीं जा रहे है। बता दें कि खजनी ब्लाक क्षेत्र के कूंआ बुजुर्ग गांव के कोटेदार जवाहिर उर्फ खेदू का 29 अप्रैल की रात में अचानक मृत्यु हो गई।
    मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार के साथ ही पूरे गांव में दहशत फैल गई। सभी लोग कोटेदार की करोना से मौत होने की आशंका में बेचैन हो गए हैं। निवर्तमान ग्रामप्रधान रामाशीष यादव ने घटना की सूचना खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देकर पूरे गांव की कोविड जांच कराने की मांग की है।
    बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी से मोबाइल टीम जा जांच के लिए भेजी जा रही है। वहीं कोटेदार के आकस्मिक मौत से खजनी क्षेत्र के सभी कोटेदार दहशत में आ गए हैं। क्षेत्र के जितने भी लोग मृतक कोटेदार के संपर्क में ज्यादा थे सभी परेशान हो उठे हैं। कोटेदारों का कथन है ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगाकर कैसे वितरण किया जाएगा जिन कोटेदारों के पास कई टोले हैं। उन कोटेदारों में दहशत पैदा हो गई है। क्योंकि हर गांव में बाहर से भी कुछ लोग आ गए हैं और लगातार आ रहे हैं। ऐसे में कौन अंगुठा लगाने आएगा और कोटेदार किसी संक्रमित व्यक्ति को पहचान कर उसे कैसे रोकेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728