Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए, जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग


    कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के ग्राम सभा देवगांव के मतगणना में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की गई है। राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज भुजौली के अध्यापक व देवगांव के निवासी गिरजेश मल्ल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उनकी पत्नी श्रीमती उषा देवी देवगांव से ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार थी। चुनाव में उन्हें आरक्षित पीठासीन अधिकारी तथा खड्डा ब्लाक में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी। सीडीओ को पत्र देकर बताया था कि उनकी गैरमौजूदगी में चुनाव पर असर पड़ेगा। आरोप है कि मतगणना के दिन उनके गांव के दोनों मतपेटियों का सिल टूटा हुआ था और कुछ लोग उनके टेबल पर अनाधिकृत रूप से पहले से ही मौजूद थे, जो मतगणना को प्रभावित करते दिखे। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि विरोध करने उन्हें धमकी भी दी गई। उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है ..!!

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728