Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सेवा ही संगठन के तहत बांटा गया आयुर्वेदिक दवा

    सेवा ही संगठन के तहत बांटा गया आयुर्वेदिक दवा
    गोला गोरखपुर। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा के आह्वान पर पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़हलगंज के चैनपुर गांव में कोरोना की एंटीजन जांच आयुर्वैदिक दवा काढ़ा नोजल ड्राप मास्क साबुन आदि का वितरण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये राजेश त्रिपाठी ने कहा कि अभी हम सभी को सजग रहना है। अपनी बारी आने पर वैक्सिन जरूर लगवाना है। घर से जब भी बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगायें, साबुन से हाथ धोते रहें शारीरिक दूरी बना कर रखें । काढ़ा पीते रहें भाप लेते रहें । सरकार भी काफी सजग है।बड़हलगंज मेडिकल कॉलेज में आईसीयू वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था की है।अगर हम सभी सजग रहे तो कोरोना को हम लोग सरकार के साथ मिल कर हरा देगें।इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर खण्ड विकास अधिकारी अनिल सिंह पीएच सी भांटपार चिकित्साधिकारी डाॅ ए के राय आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डाॅ उदयभान यादव जिला संयोजक विनय तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चाणक्य संस्थान आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी अशोक त्रिपाठी पूर्व प्रधान सुभाष तिवारी उपस्थित थे । इसके अतिरिक्त गगहा के बेलादार गांव में भी पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुये कहा कि मोदी योगी सरकार आने वाले समय में कोरोना से लड़ने की जमीनी स्तर पर तैयारी कर चुकी है। साथ दूसरी लहर में ऐसे बच्चे जिने माता पिता की मृत्यु हो गयी है उन बच्चों को चार हजार रुपये महीना तथा पढ़ाई, लिखाई, शादी के लिये सहयोग करेगी और 23 साल की उम्र होने पर दस लाख रूपये भी देगी । बेलादार में प्रधान संदीप मौर्य श्रीदयाल मिश्र रिंकू ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728