Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पंचायत चुनाव मतगणना में गलत प्रमाण पत्र निर्गत करने के आरोप में रिटर्निंग आफिसर गिरफ्तार



    ब्रह्मपुर गोरखपुर। झंगहा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर गुरूवार को मु0अ0सं0 137/2021 धारा 420,467,468,471 भादवि व 12ख/ग उ0प्र0 पंचायत राज अधि0 1947 व 264ग क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अधि0 1961 का अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार यादव (रिटर्निंग आफिसर) पुत्र सहदेव निवासी दरियावगंज थाना बक्सा जनपद जौनपुर को दिन में 2.30 बजे मोतीराम अड्डा चौराहा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोप हैै कि गोरखपुर जनपद अन्तर्गत चौरीचौरा तहसील के ब्रह्मपुर क्षेत्र के जिला पंचायत की वार्ड संख्या 60 एवं 61 के चुनाव परिणाम को लेकर हुए बवाल और आगजनी के बाद बैकफुट पर आए जिला प्रशासन ने चुनाव परिणाम की नए सिरे से जांच की तो परिणाम उलट गए। जांच में प्रथमदृष्टया ब्रह्मपुर आरओ वीरेंद्र कुमार यादव की गलती सामने आई। कुल वोटों में फेरबदल कर हारे हुए प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया। वार्ड नंबर 45 में भी खामी पकड़ में आने के बाद चुनाव परिणाम बदलना पड़ा। जिलाधिकारी के निर्देश पर आरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था । साथ ही कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखने के निर्देश दिए गए थे। ब्रह्मपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 60 एवं 61 में परिणाम घोषित होने के बाद हुई हिंसा ने जिला प्रशासन को परिणाम पर पुर्नविचार के लिए मजबूर किया। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पाण्डियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह एवं एडीएम एफआर राजेश सिंह ने स्वयं जांच शुरू की। मैनुअली प्रत्येक बूथ के मतपत्रों का मिलान कराया गया। इसमें पता चला कि वार्ड संख्या 60 से हारे हुए प्रत्याशी सपा समर्थित गोपाल यादव को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया, जबकि बूथवार मतों में यहां बसपा समर्थित रवि प्रताप निषाद आगे थे। कुल मतों के जोड़ में गड़बड़ी कर गोपाल को आगे दिखाया गया।
    इसी तरह वार्ड संख्या 61 में बसपा समर्थित कोदई साहनी जीत रहे थे। यहां भी कुल मतों में जान बूझकर गड़बड़ी कर निर्दल प्रत्याशी रमेश को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया गया। डीएम ने ब्रह्मपुर के आरओ सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार यादव के खिलाफ एफआईआर के साथ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखने के निर्देश दिए थे। गुरूवार को गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल में उ0 नि0 रूद्र प्रताप सिंह का0 सुरज कुमार यादव थाना झँगहा जनपद गोरखपुर शामिल रहे। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728