Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुम्बई में रहकर करता है शिकायत


    भाटपाररानी, देवरिया।(आदित्य मिश्र) बांसगांव सन्देश। विकास खण्ड के जैतपुरा गांव में कोरोना कहर बनकर टुटा था। लोग इसके चपेट में आ गये थे। बलाक प्रशासन के सहयोग से एक बार पूरा गांव सेनेटाइज किया गया तथा संक्रमितों के घरों को बार बार सेनेटाइज किया गया। जरूरत के मुताबिक तहसील व पुलिस प्रशासन ने बैरिकेटिंग की जिससे की कोविड को कन्ट्रोल करने व चेन तोड़ने में सफलता मिली।ग्राम विकास अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि इसीक्रम में एक परिवार के चार लोग संक्रमित हो गये उनके घर का एक व्यक्ति जो इस समय मुम्बई में रहता है वहां से झुठी शिकायत कोविड कन्ट्रोल रुम किया है कि घर हमरा सेनेटाइज नहीं हुआ जब कि दो बार पूर्व में सेनेटाइज किया जा चुका है पुनः दिनांक 31-05-2021को सफाई कर्मचारी अवधेश द्बारा किया गया। शिकायत कर्ता की शिकायत पूरी तरह बेबूनियाद है। गांव के लोग नाम न छापने शर्त पर बताया कि शासनादेश के बावजूद ये लोग कई बार घुमते हुए देखे गए हैं ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728