Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खजनी क्षेत्र भखरा दुबे में मार पीट मे घायल युवक के मौत पर मुकदमे में पंजीकृत अन्य आरोपी गिरप्तार


    खजनी क्षेत्र भखरा दुबे में मार पीट मे घायल युवक के मौत पर मुकदमे में पंजीकृत अन्य आरोपी गिरप्तार




    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर दिनेश कुमार के सख्त निर्देशन पर सीओ खजनी इंदु प्रभा सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर खजनी अजय कुमार मौर्य खजनी थाने का चार्ज लेते ही भखरा में हुए मुकदमे में वांछित अभियुक्तों को गिरप्तार कर लिया । खजनी क्षेत्र भगवान पुर भखरा में हुए मार पीट में घायल युवक के इलाज के दौरान मौत पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था । ग्रामीण गिरप्तारी को लेकर बर्फ  में लास रख 48 घण्टे तक बैठे थे । मीडिया के बीच मध्यस्तता पर कुछ शर्तो के साथ लास जलाने को परिजन तैयार हुए थे । एसडीएम सहजनवा व सीओ खजनी के अति शीघ्र गिरप्तारी के आश्वासन पर लास 48 घण्टे बाद जलाई गई थी । उसी कड़ी में खजनी पुलिस अपना कार्य प्रारम्भ कर  मुकदमे पंजीकृत आरोपी को गिरप्तार करने में लग गयी । पहली कड़ी में ही इंस्पेक्टर खजनी ने गिरप्तार कर अग्रिम लक्ष्य में जुट गई । 
     बताते चलें  खजनी थाना क्षेत्र के भखरा दुबे में खूंटा गढने को लेकर दो पक्षो में विबाद हुआ था । जिसमे भूपेंद्र दुबे ,व जितेंद्र दुबे  घायल हो गए थे । जितेंद्र की हालत गम्भीर था । जिनका इलाज के दौरान मौत हो गयी । ग्रामीण पुलिस के भूमिका से नाराज थे । घायल के समय जानलेवा हमले की तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत हुआ था । लेकिन  उस समय गिरप्तारी को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए थे ।  घायल जितेंद्र के मौत के बाद पुलिस सक्रियता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को गिरप्तार कर लिया । लेकिन यह प्रक्रिया मौत के बाद हुई जिससे परिजनों में रोष रहा ।  जिसपर ग्रामीण  लास न जलाने को प्रितबद्ध हुए । लम्बे समय तक बैठे रहने पर मीडिया को आगे आना पड़ा । जिसपर परिजन आरोपियों को अति शीघ्र  गिरप्तार करने के शर्त पर लास जलाने को तैयार हुए । उसी कड़ी में आज  क्षेत्राधिकारी खजनी इंदु प्रभा सिंह के नेतृत्व में नवागत इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्य खजनी चार्ज लेते ही  मुकदमा अपराध संख्या 128 बटे 2021 धारा 147 148 149 323 504 506 307 452 302 भादवी के अन्य आरोपी अभियुक्त प्रेम नाथ दुबे व सविंद्र नाथ दुबे पुत्र गढ़ रामनरेश ग्राम भगवानपुर टोला भखारा थाना खजनी जनपद गोरखपुर को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गोरखपुर भेजा दिया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728