Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सहजनवा क्षेत्र के लाल ने वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बनकर बढ़ाया क्षेत्र का सम्मान

    सहजनवा के लाल ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन बढ़ाया क्षेत्र का मान

    सहजनवा /गोरखपुर- सहजनवां के खानीपुर इलाके के दिव्यांश रंजन आभीर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। शनिवार को नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे खड़गवासला के 140वें कोर्स के पासिंग आउट परेड में अंतिम चरण को 

    सहजनवां के खानीपुर निवासी दिव्यांश ने 2017 में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा पास की थी। इसके बाद दिव्यांश ट्रेनिंग के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे खड़गवासला पहुंचे। 140वीं कोर्स की तीन साल की ट्रेनिंग और पासिंग आउट परेड के बाद शनिवार को भारतीय वायु सेना का हिस्सा बन गए।
    दिव्यांश ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा क्षण है। भारतीय वायु सेना का हिस्सा होना उनके जीवन का सबसे बड़ा ख्वाब था, जो आज पूरा हुआ है। दिव्यांश ने दसवीं तक की पढ़ाई सेंट्रल एकेडमी तारामंडल में की। इसके बाद गोंडा स्थित बालाजी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल की। फिर उनका एनडीए में चयन हो गया।

    दिव्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुभाष चंद्र यादव, मां गीता यादव और सेंट्रल एकेडमी के शिक्षकों को दिया है। दिव्यांश के पिता सुभाष चंद्र यादव भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के तौर पर काम करते हैं। वहीं मां गीता यादव उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भरोहिया, खजनी में शिक्षिका हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728