Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बड़हलगंज रहा पुलिस छावनी में तब्दील, तैनात रही दस थानों की फोर्स




    बड़हलगंज। 
    गोरखपुर जनपद के ब्रहमपुर ब्लॉक पर जिला पंचायत प्रत्याशी समर्थकों द्वारा बुधवार को हुई विरोध प्रदर्शन, भारी तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को लेकर बड़हलगंज ब्लॉक सहित कोतवाली पुलिस छावनी में तब्दील रहा। जिसे लेकर दिनभर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।   
    गुरूवार की सुबह ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में सीओ गोला, सीओ बाँसगाव के साथ दोनों परिक्षेत्र के गोला, उरूवा, सिकरीगंज, बेलघाट, गगहा, बाॅसगाव, खजनी, हरपुर बुदहट, सहित अन्य कई थानों की पुलिस फोर्स किसी भी घटना से निपटने के लिए कोतवाली व ब्लॉक मुख्यालय पर जमी रही। भारी पुलिस फोर्स देख लोग कुछ गाँवो व क्षेत्रों के पुनः मतगणना की कयास लगाते हुए एक दुसरे से मोबाइल द्वारा पूछताछ करते रहे।ब्लॉक मुख्यालय पर मौजूद एसडीएम गोला राजेन्द्र बहादुर ने बताया कि बुधवार को ब्रहमपुर ब्लॉक पर मतगणना के दौरान कुछ घटना घटित हो गई थी। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढायी गयी है। 
    ---------------------------

    क्यों बनी बड़हलगंज पुलिस छावनी

    बड़हलगंज ब्लॉक क्षेत्र के जिला पंचायत वार्ड संख्या 45 से लिपिकिय त्रुटि के कारण  सपा, व बसपा दोनो प्रत्याशीओ को प्रशासन द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया। जो पूरे क्षेत्र में  चर्चा का विषय बना रहा।
       दो मई को हुए मतगणना में अनुसुचित जाति के लिए सुरक्षित सीट संख्या 45 से सपा प्रत्याशी देवशरन प्रसाद चुनाव जीते गयें थे। किन्तु उसी रात जिला प्रशासन द्वारा बसपा प्रत्याशी रामअचल को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया। सोशल मिडिया पर प्रसारित प्रमाण पत्र देखकर सपा प्रत्याशी व उनके समर्थक ब्लॉक मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक विरोध जताया। तो बताया गया कि लिपिकिय त्रुटि के कारण ऐसा हो गया। जाचोपरांत पुनः बुधवार की रात देवशरन प्रसाद को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।                  कही ब्रह्मपुर घटना की पुनरावृत्ति न हो उसे लेकर ही बड़हलगंज मे भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728