Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर : कोरोना को मात दे गा पंचायत विभाग

    गगहा गोरखपुर बासगांव संदेश से सुभाष सिंह


    कोरोना को मात देगा पंचायत
     विभाग का सफाई अभियान
    गगहा ब्लाक के ग्राम पंचायत हाटाबुजुर्ग में डम्फर व ट्रैक्टर ट्राली लगाकर हो रहा कूड़ा निस्तारण
    मझगांवा।कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार के पंचायत राज विभाग ने मेरा गांव, स्वच्छ गांव अभियान चलाया है जिसके तहत ब्लाककर्मियो द्वारा गाँव-गाँव इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे मनोयोग से काम किया जा रहा है। वहीं नवनिर्वाचित प्रधान भी इस महत्वपूर्ण कार्य मे अपना योगदान देने में पीछे नही हैं।
         जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशुशेखर ठाकुर के निर्देश पर गगहा ब्लाक के एडीओ पंचायत अशोक सिंह के नेतृत्व में हाटा बुजुर्ग के प्रधानप्रतिनिधि अंकित चन्द ने रविवार को डम्फर, ट्रैक्टर ट्राली लगाकर पूरे गांव की साफ-सफाई कराया।उन्होंने बताया कि हाटा बाजार दक्षिणांचल का मुख्य कस्बा है जहां प्रतिदिन अगल बगल से लोग दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीदारी करने आते हैं आमजन की सुरक्षा के लिये ही सोडियम हाइपोक्लोराइड से सेनेटाइज कराया जा रहा है साथ ही ग्रामवासियों में जागरूकता अभियान चलाकर हर समय मास्क के प्रयोग व दो गज दूरी बनाए रखने के साथ ही साबुन से बार-बार हाथ धुलने के लिए प्रेरित किया गया है।
       एडीओ पंचायत अशोक सिंह ने बताया कि ब्लाक के राजपुर,हटवा,ठठौली,अकुसी,सिहाइजपार, नर्रेबुजुर्ग, करवलमझगांवा, रकहट,भैसहां बुजुर्ग, गड़ही सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728