Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पंचायत चुनाव को लेकर मारपीट और फायरिंग में, एक की मौत


     देवरिया के भलुअनी क्षेत्र के पैकौली में चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। मारपीट के दौरान चार राउंड फायरिंग भी हुई और धारदार हथियार भी चले। दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हुए। दो को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भलुअनी थाना क्षेत्र के पैकौली में बीडीसी के चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को कुछ लड़कों मे मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। दोनों पक्षों की तहरीर पर इस मामले में आधा दर्जन लोग नामजद भी हुए थे। पैकौली निवासी मनोज शाही गैस एजेंसी के संचालक हैं। मंगलवार को वह करीब दस बजे अपनी गैस एजेंसी पर बैठ कर कुछ लोगों से बात कर रहे थे कि दूसरे पक्ष के लोग आ धमके और मनोज शाही से बातचीत करने लगे और बात करते करते बात बिगड़ गई। मनोज शाही कुछ समझ पाते की दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया जिससे मनोज का सिर फट गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस दौरान फायरिंग भी हुई। फायरिंग की आवाज सुन अगल-बगल के लोग गैस एजेंसी की तरफ दौड़ पड़े और मारपीट विकराल रूप ले लिया। इस दौरान धारदार हथियार भी चलने लगा। जिसमें एक पक्ष से मनोज शाही, राधे राजभर व अच्छेलाल राजभर घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के भरत कुंवर व बलवंत कुंवर घायल हो गए। यही नहीं मारपीट के दौरान तीन बाइक भी तोड़ व एक अन्य वाहन भी तोड़ दिया गया। विवाद की सूचना पर पंहुची पीआरवी व भलुअनी पुलिस घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया। जहां से भरत कुंवर (60) व बलवंत कुंवर को गंभीर हालत मे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दोपहर बाद भरत कुंवर की मौत हो गई जबकि बलवंत की हालत गंभीर बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी भी पक्ष से कोई मुकदमा दर्ज नहीं था। पैकौली में हुई मारपीट मे एक के मौत की सूचना है। किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। पूछताछ के लिए चार लोगों को लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728