Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सरसों तेल की कीमत में धीरे- धीरे वृद्धि का सिलसिला जारी, प्रशासन मौन


    सरसों तेल की कीमत में धीरे- धीरे वृद्धि का सिलसिला जारी, प्रशासन मौन

    सोहनपुर, देवरिया। बांसगांव संदेश (गौतम सिंह)

    बिहार। सरसों तेल की कीमत में धीरे- धीरे वृद्धि का सिलसिला जारी है। पटना के बाजार में इसका भाव अब न्यूनतम 170 रुपये पर पहुंच गया है। अधिकतम भाव 210 रुपये किलो हो गया है। रिफाइंड भी पांच रुपये बढ़कर 165 से 180 रुपये किलो बिकने लगा है। सरसों तेल रिफाइंड का भाव इसी महीने अबतक 10 रुपये प्रति किलो बढ़ चुका है। सरसों तेल और रिफाइंड में तेजी का सिलसिला जारी है। आशंका यह भी कि इन दोनों की कीमतें और बढ़ सकती हैं ।

    केवल एक महीने में 25 से 30 रुपए प्रति किलो की बढ़त

    सरसों तेल का भाव अप्रैल के दूसरे सप्ताह में 150 से 175 रुपये था ।तीन मई तक यह 165 से 200 रुपये किलो पर पहुंच गया। अब यह 170 से 210 रुपये किलो बिकने लगा है। इस पर भी मिल वाले कह रहे हैं कि परता नहीं है। खल्ली बेचने पर कुछ राहत मिल रही है। सरसों जिस तरह से महंगा हुआ है इसका तेल 225 रुपये किलो बिकना चाहिए।

    सरसों का भाव बढ़ने से तेल की कीमत पर असर

    अशोक नगर के मिल संचालक विनोद ने कहा कि इसी सीजन में सरसों तेल का भाव 250 रुपये तक जा सकता है। सरसों का ही भाव 90 से 95 रुपये किलो हो गया है। पिछले सप्ताह यह 87 से 92 रुपये किलो था । सरसों की आपूर्ति भी आर्डर के अनुसार नहीं हो रही है। विक्रेताओं का कहना है कि स्टाकिस्ट और कीमत बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।

    सरसों की तेजी से ही रिफाइंड आयल को भी लगा पंख

    सरसों तेल के भाव बढने का असर रिफाइंड पर पड़ रहा है। बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश तलरेजा ने कहा कि। रिफाइंड भी 160 से 175 रुपये किलो के बीच था जो अब 165 से 180 रुपये किलो बिकने लगा है। अप्रैल में रिफाइंड 140 से 155 रुपये प्रति किलो पर था। उनहोंने कहा कि पिछले साल से तुलना करें तो सरसों तेल और रिफाइंड लगभग 100 रुपये प्रति किलो महंगा हो चुका है। जानकारों का कहना है कि सरसों तेल और रिफाइंड में तेजी की वजह से हर घर का बजट 500 से 1000 रुपये बढ़ गया है। इससे लोग असहज हो गये हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728