Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण हेतु टीम गठित


     जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद स्थित आबकारी दुकानों के निरीक्षण व मदिरा भण्डार की चेकिंग के साथ-साथ अवैध महानिष्कर्षण व अवैध मदिरा की बिक्री के विरुद्ध 48 घण्टे का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने हेतु जनपदीय प्रशासन व पुलिस तथा आबकारी बल की संयुक्त टीम का गठन किया है तथा उन्हें निर्देशित किया है कि कोविड-19 के प्रभाव के दृष्टिगत आवश्यक मास्क / सेनेटाईजर / सोशल डिस्टेंन्सिंग सम्बन्धी निर्देशों का पालन कराए, राष्ट्रीय / राज्य राजमार्गों पर स्थित ढाबो (अल्कोहल के टैंकरों के रुकने के स्थानों) की औचक सघन चेकिंग करायी जाये। अवैध मदिरा के निर्माण संरक्षण के पूर्व प्रकरणों में चिन्हित स्थलों / बन्द पड़ी फैक्ट्रियों की औचक सघन चेकिंग करायी जाये, जनपद के असेवित क्षेत्रों में मदिरा की अवैध बिक्री कर सतत् सतर्क दृष्टि रखी जायें,पूर्व में जब्त किये गये मदिरा / अल्कोहल के स्टॉक का सत्यापन कराया जाये तथा जनपद के किसी आबकारी अनुझापी द्वारा नकली शराब की बिक्री की जाती है, तो उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 (क) के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने को कहा है। जिलाधिकारी श्री निरंजन ने जनपदीय प्रशासन व पुलिस तथा आबकारी बल की संयुक्त टीम के गठन के पूर्ण विवरण में बताया है कि उप जिलाधिकारी सदर के साथ क्षेत्राधिकारी सदर व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 अमरेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सलेमपुर के साथ क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल, उप जिलाधिकारी भाटपाररानी के साथ क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 श्याम नरायण, उप जिलाधिकारी बरहज के साथ क्षेत्राधिकारी बरहज व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 अवधेश कुमार तथा उप जिलाधिकारी रुद्रपुर के साथ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 कुलदीप सिंह को नामित किया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728