Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अजय प्रताप सिंह जिला महामंत्री चुने गए


    अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रीति कुमार सिंह के द्वारा अजय प्रताप सिंह निवासी ग्राम- रामपुर बुजुर्ग ,तहसील -सलेमपुर जनपद -देवरिया को जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है , जिनका मनोनयन पत्र अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री रणबीर सिंह द्वारा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आज दिनांक 21-05-2021 को दिया गया तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए नवनियुक्त जिला महामंत्री अजय प्रताप सिंह को निर्देशित किया गया कि क्षत्रिय जाति नहीं धर्म है क्षत्रिय केवल अपना समाज ही नहीं सर्व समाज को साथ ले करके चलने का काम किया है।नवनियुक्त जिला महामंत्री की कर्मठता , निष्ठा, परिश्रम एवं लगन को देखते हुए महासभा को अपेक्षा है कि क्षत्रिय समाज के साथ-साथ सर्व समाज को साथ लेकर के चलने का काम करेंगे तथा इस कोरोना वायरस प्रकोप में यथासंभव सर्व समाज का सहयोग करेंगे।जिस प्रकार से महाराणा प्रताप ने अपने देश और सर्व समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिए ,जंगलों के घास की रोटियां खाकर ,सरिता का पानी पीकर ,पहाड़ों एवं जंगलों में अपना दिन-रात व्यतीत करते हुए देश और सर्व समाज की रक्षा के लिए उन्होंने अकबर से अपने समस्त साम्राज्य लड़कर वापस लिए, इस लड़ाई में हर वर्ग का पूर्ण सहयोग रहा।अकबर का कथन था कि महाराणा प्रताप केवल हमारी स्वाधीनता स्वीकार कर लें हम उनके राज्य के तरफ नहीं देखेंगे परंतु स्वाभिमान ,देश और सर्व समाज की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने अकबर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और अपने समस्त जीते हुए साम्राज्य को पुनः वापस लिए । ऐसे महापुरुष के बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास नवनियुक्त महामंत्री करेंगे । उक्त अवसर पर राजपाल सिंह , सुनील सिंह, पी एन सिंह , लल्लन चौहान ,राजू सिंह, संजय सिंह, बहादुर ,अनमोल सिंह , सोनू बाबा आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728