Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना से सुरक्षा के लिए निगरानी समिति की आयोजित हुई बैठक



    गोला गोरखपुर। नगर पंचायत गोला स्थित डाक बंगला बारात घर पर बुधवार  को नगर पंचायत गोला के समस्त सभासद व गठित  निगरानी समिति के सदस्यों की एक आयोजित बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत गोला चेयरमैन लालती देवी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी  गोला राजेंद्र बहादुर ने कहा  कि करोना वायरस ऐसा संक्रमण है जिससे स्वच्छता और सतर्कता को अपनाए इससे बचाव होगा और बताया कि निगरानी समिति के सदस्य अपने अपने मुहल्लो में निगरानी रखेंगे कि बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर समिति के सदस्यों को अवगत करायेंगे । प्रसाशन ने नगर में वार्डो की निगरानी समितियों वार्डो में मुस्तैदी  के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।जिसमे सभी बिंदु की गाईडलाइन को समझाया गया तथा उन्होंने समिति के सदस्यों की जिम्मेदारी का एहसास कराते हुुए हर लोगो को जागरूक रहने को कहा बाहर से आने वाले लोगो का सूचना प्रसासन को पहुचायी जाएगी इसके अलावा मुहल्लों में निगरानी समिति में वॉर्ड सभासदों और आंगनबाड़ी के साथ ही लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूक भी करेंगी। निगरानी समिति की सूचना दे जिससे कोरोना को उनके घर परिवार व मुहल्लों से लेकर गांव में फैलने से रोका जाए  जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है जिससे शासन प्रशाशन की नींद उड़ा दी है जिससे बाहर से आने वाले लोगो की हर एक निगरानी रखी जा रही है। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन  सभासद अशोक वर्मा राजू गुप्ता विकाश कसौधन दीपक जायसवाल रामशब्द निषाद एनम बबिता राय निशा राय नरसिंह प्रसाद  लल्लन प्रसाद अरुण तिवारी राज सोनकर सुनील राजू बजरंगी निगम विनोद वर्मा अमरनाथ जायसवाल  सहित आदि लोग मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728