Header Ads

ad728
  • Breaking News

    उप जिलाधिकारी खजनी पंकज दीक्षित लॉकडाउन का पालन कराने के लिए उतरे सड़क पर

    *उप जिलाधिकारी खजनी पंकज दीक्षित ने लॉकडाउन  का पालन कराने के लिए उतरे सड़क पर*

    *उप जिलाधिकारी खजनी पंकज दीक्षित  ने नगर पंचायत उनवल व खजनी कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग का कराए पालन*

    *कोविड 19 कोरोना वायरस बीमारी के  बढ़ते दौर में एसडीएम का बड़ा कदम कोविड-19 गाइडलाइन  नियम के अनुसार ही दुकान खोलें*
      
    खजनी उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित  ने  तहसील खजनी के अंतर्गत खजनी व नगर पंचायत उनवल में औचक निरीक्षण किए  नगर पंचायत उनवल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  का किया औचक निरीक्षण झोलाछाप डॉक्टर को दी चेतावनी मरीजों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क  सैनिटाइजर का पालन करने को कहें
    बिना मास्क लगाए लोगों का जुर्माना काटा गया चेतावनी देते हुए  दूसरी बार नियम के विपरीत पाया गया तो दुकान सील कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
    उपजिलाधिकारी खजनी पंकज दीक्षित ने कहे कोरोना के गाइडलाइन के खिलाफ खुली दुकानों का चालान सभी दुकानदारों से आगाह किए गाइडलाइन के बिपरीत चलने वाले दुकानदारों की खैर नहीं  समय से दुकान खोले  समय से लांक डाउन का पूर्ण पालन करें
    सोसल डिस्टेन्स बनाए रखें मास्क का प्रयोग अनिवार्य है।गलती अब क्षम्य नही होगी मनमानी पर कार्यवाही की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728