Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अनियंत्रित कार बाइक से जा भिड़ा, चालक की मौके पर ही मौत




    कुशीनगर।जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कलवारी पट्टी गांव के पास रविवार की देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो बाइक सवार में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिसका रास्ते में मौत हो गया।
    रामकोला थाना क्षेत्र के विजयपुर शुक्ल टोला निवासी छेदी शर्मा के छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिये ओम प्रकाश अपने जीजा के भाई छेदी शर्मा के घर नेवता में गया था। परछावन होने के बाद विजयपुर से बारात नाहर छपरा के लिए रवाना हुई सब लोग बोलोरो से चल दिए छेदी और ओम प्रकाश एक बाइक से बारात जा ही रहे थे, बाइक ओम प्रकाश चला रहा था। बाइक से वो अभी कलवारी पट्टी गांव पहुँचे थे कि नौरंगिया की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में ओम प्रकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गया जबकि छेदी गम्भीर रूप से घायल हो गया। छेदी को कोटवां सीएचसी भेजा गया, जहाँ पर उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुवे उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसे ले जाते समय रास्ते मे ही उसका भी मौत हो गया। ओम प्रकाश की पत्नी ललिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। चार बच्चो की परवरिस कैसे होगा इसी सोच में अब सभी पड़े हुवे है। ओम प्रकाश पेसे से लकड़ी का काम करता था, पिता का पहले मौत हो गया था दो भाई में सब से छोटा और कुछ दिन पहले दोनों भाई अलग हुवे थे। चारो बच्चे अभी छोटे छोटे है। जो क्रमशः मधु( 14वर्ष), बंटी (10वर्ष), पिंकी( 7वर्ष) और प्रिंस (5वर्ष) है। प्रिन्स सबको रोता हुवे देख रहा है। उसको क्या मालूम था कि इतनी छोटी से ही उम्र में ही उसके सर से उसके पिता का साया उठ जायेगा। वही छेदी शर्मा के पांच लड़की एक लड़का है और वो बाहर रहकर मजदूरी करता है। दोनो के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728