Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बगैर शपथग्रहण हुए नवनिर्वाचित प्रधान ने शुरू कराया सफाई अभियान



    धस्की, गोरखपुर।बांसगांव तहसील कौड़ीराम ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत धस्की,धस्की गांव में एक कोरोना संक्रमित से मौत हो गई थी जिससे गांव क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।ऐसे तो धस्की गांव में कुछ ही दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें ज्यादा कर सांस फूलना आक्सीजन लेबल कम होने से मौतें हुई है।इन मौतों की सूचना मिलने पर पीएचसी कौड़ीराम से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची।कौड़ीराम प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर संतोष वर्मा की टीम ने गांव में कैम्प लगाकार कोरोना का जांच किया।बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए ग्राम सभा धस्की में धस्की, इटकौली, डढ़िया में सेनेटाइज ग्राम प्रधान राजेश सोनकर के मौजूदगी में पंचायत विभाग के नेतृत्व में सफाईकर्मी द्वारा कराया गया।मालूम हो कि अभी नवनिर्वाचित प्रधानों का शपथग्रहण नहीं हुआ है उसके बाउजूद वैश्विक महामारी से कुछ निजात मिले उसके लिए ग्राम सभा धस्की के नवनिर्वाचित प्रधान राजेश सोनकर गांव के सड़कों पर सफाई अभियान शुरू करा दिया।इस सफाई अभियान से ग्रामीण सराहना कर रहे है और उम्मीद कर रहें है कि गांव का विकास होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728