Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सी.एच.सी. कैसरगंज में स्थापित ऑक्सीजन प्लान्ट का सहकारिता मंत्री ने किया शुभारम्भ ; कोविड चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से हुए रू-ब-रू





    बहराइच । बाँसगांव संदेश (बीएन सिंह )। कोविड चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज में उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम लिमिटेड के सी.एस.आर. फण्ड से वित पोषित आॅक्सीजन प्लान्ट का विधिवत पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शुभारम्भ किया। श्री वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के सहयोग से स्थापित आक्सीजन प्लान्ट से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। श्री वर्मा ने कहा कि लोगों की बहुमूल्य जिन्दगियों को बचाने में यह प्लान्ट अत्यन्त उपयोगी साबित होगा।  

    ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने के पश्चात कैबिनेट मंत्री ने सीएचसी के कोविड चिकित्सालय का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा तथा मौके पर मौजूद चिकित्सकों व अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। अधीक्षक डॉ एन.के. सिंह ने बताया कि इस चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के अतिरिक्त 12 आक्सीजन कंसंट्रेटर, तीन बड़े सिलेंडर, 12 छोटे सिलेंडर आक्सीजन के मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सालय मे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था है। सहकारिता मंत्री ने सीएमओ को इस चिकित्सालय की पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात श्री वर्मा ने आशा कर्मियों को मेडिकल किट का भी वितरण किया।

    कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार, संक्रमण के प्रसार की रोकथाम तथा रोज कमाकर गुज़र बसर करने वालों के जीवकोपार्जन के प्रति केन्द्र व प्रदेश सरकार दृढ़संकल्पित है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि जहाॅ एक ओर व्यापक स्तर पर गाॅव-गाॅव व घर-घर अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य जाॅच, सेनिटाईज़ेशन तथा मेडिसिन किट वितरण का कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्तर पर स्थापित कोविड चिकित्सालयों के माध्यम से संक्रमित लोगों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा व्यापक स्तर लक्षित वर्ग का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेश ही सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने लक्षित वर्ग से अधिकाधिक वैक्सीनेशन कराये जाने की अपील की।

    सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लोगों के जीवकोपार्जन हेतु  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 किग्रा. निःशुल्क खाद्यान्न (03 किग्रा. गेहूॅ तथा 02 किग्रा. चावल) का वितरण किया जा रहा है।  इसके अलावा पंजीकृत श्रमिकों, अन्य श्रमिकों, सभी पटरी, रेहड़ी दुकानदारों, ई-रिक्शा चालकों, नाविकों, कुली, पल्लेदारों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज़ कमाकर खाने वालों को धनराशि रू. 1,000=00 प्रति परिवार एक माह के ‘‘भरण-पोषण भत्ता’’ प्रदान किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। यह धनराशि सम्बन्धित को दिये जा रहे निःशुल्क राशन के अतिरिक्त होगी। 

    इस मौके पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम लिमिटेड के एम.डी. श्रीकान्त गोस्वामी, सी.एम.ओ. डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसडीएम महेश कुमार कैथल, तहसीलदार शिवप्रसाद, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, डाॅ. बी.डी. वर्मा, बुद्धिसागर गुप्ता, प्रभात सिंह, विवेक सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह, संदीप सिंह विसेन, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चैधरी, बीपीएम आदित्य गुप्ता, बीपीसीएम रामप्रताप, सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728