Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जानलेवा हमले में घायल खजनी भखरा दुबे के जितेंद्र की इलाज के दौरान मौत


    गोरखपुर/खजनी । खजनी थानाक्षेत्र के भखरा गांव में रविवार को हुए जानलेवा हमले में घायल जितेंद्र दुबे (50) की सोमवार की देर रात शहर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अब परिजनों से तहरीर मिलने पर हत्या के प्रयास के दर्ज मुकदमें मेंं गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाएगी।
    जानकारी के अनुसार खजनी के भखरा दुबे गांव निवासी मोहिनी दुबे ने आरोप लगाया है कि रविवार सुबह भूमि विवाद को लेकर उनके पति जितेंद्र दुबे व देवर भूपेंद्र दुबे पर गांव के ही राजेश दुबे ने अपने समर्थकों के साथ जानलेवा हमला किया। घटना के बाद खजनी पुलिस मौके पर पहुंची और उनके पति व देवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में उनकी स्थिति गंभीर देख लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वह लखनऊ ना ले जाकर शहर के ही निजी नर्सिंग में होम में पति व देवर का उपचार करा रही थीं। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुख्य आरोपित राजेश दुबे, हेमंत दुबे उर्फ संजू दूबे, अविनाश दूबे उर्फ टिंकू, प्रेमनाथ दुबे, शवेंद्र दुबे, शनि दुबे व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। सोमवार को घायल के परिजनों ने पुलिस पर हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपित राजेश को छोडऩे का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने राजेश के एक रिश्तेदार को उठा लिया था। उधर सोमवार की देर रात प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने जितेंद्र को लखनउ रेफर किया था। परिजन अभी उन्हे ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। वहीं उनके भाई भूपेंद्र का इलाज चल रहा है। इस संबंध में थानेदार मृत्युंजय राय ने कहा कि मौत की सूचना आई है। तहरीर मिलने पर गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में पीएसी व फोर्स तैनात कर दी गई है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728