Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक बेरोजगारों से सीएमईजीपी योजना में आवेदन पत्र आमंत्रित




    बहराइच । बाँसगांव संदेश (बी0 एन0 सिंह)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 50 वर्ष आयु के शिक्षित बेरोजगारो को स्वावलम्बी बनाये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत इच्छुक बेरोजगारों से योजना के ई-पोर्टल सीएमईजीपी डाट डाटा डैस सेण्टर डाट को डटा इन पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। 

    उन्होनें बताया कि योजना के तहत रू. 10 लाख तक के प्रोजेक्ट अनुमन्य है जिसमें सामान्य जाति के पुरूष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 10 प्रतिशत अशंदान तथा टर्मलोन (पूंजीगत ऋण) पर 4 प्रतिशत ब्याज उद्यमी द्वारा शेष ब्याज उपादान टर्मलोन पर इकाई कार्यरत होने की दशा में शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इसके  अतिरिक्त अन्य सभी वर्गो एवं सभी वर्ग की महिलाओं को प्रोजेक्ट कास्ट का 5 प्रतिशत अशंदान तथा टर्मलोन (पूंजीगत ऋण) पर समस्त ब्याज उपादान इकाई कार्यरत होने की दशा में शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ फोटो, शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित कार्य स्थल की प्रमाणित प्रमाण पत्र एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट वेवसाइट पर अपलोड कर आवेदन पत्र की प्रति कार्यालय में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री वर्मा के मोबाईल नं0 9580503159, योजना प्रभारी देवांश मिश्र मोंबाईल नं0 9958401768 पर कार्यालय अविध में सम्पर्क कर सकते है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728