Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एक तरफ महामारी की मार दूसरी तरफ जनता महंगाई की मार खा रही है




    सहजनवा गोरखपुर एक तरफ जनता महामारी के दुख से जूझ रही है दूसरी तरफ सरकार महामारी से बचाने के लिए जनता को लॉकडाउन लगाकर जनता को बीमारी से निजात दिला रही है तीसरी तरफ दुकानदार सभी सामानों का दाम डेढ़ा बढ़ाकर बिक्री कर रहे हैं। सरसों का तेल ₹200 किलो अरहर की दाल ₹120  मंडी में फल में सेव ₹200 किलो से अधिक दाम लिया जा रहा है फलों का दाम भी दूं ना तीना बड़ा करके  बेचा जा रहा है किलो। इस तरह से हर सभी सामानों का दाम बढ़ा दिया गया है जनता न मजदूरी कर पा रही है ना किसी भी प्रकार का व्यवसाय कर पा रही है इस महामारी में जनता के यह समझ में नहीं आ रहा है किस महामारी में इतनी बढ़ती हुई महंगाई की मार कैसे झेलूं इसके लिए जनता चिंतित है लेकिन दुकानदार भाई लोग इनको केवल कितना अधिक सामानों पर लाभ लेने की चिंता है जनता के दुख की चिंता नहीं है और ना ही शासन प्रशासन का कोई इस पर प्रतिबंध ही है आज तक कभी भी सहजनवा बाजार में यह नई जांच किया गया कि क्या यह सामान शुद्ध है या सही रेट से बिक्री किया जा रहा है ।जनता को महामारी तो जला ही रही है साथ-साथ शासन-प्रशासन और दुकानदार सभी लोग झेला  रहे हैं कोई भी जनता का सुध लेने वाला नहीं है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728