Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कैम्पियरगंज पुलिस ने जालसाजों का रैकेट पकड़ा


    बांसगांव संदेश। कैम्पियरगंज (गोरखपुर)। कैम्पियरगंज थाने की पुलिस ने गल्ला व्यवसाइयों के माल हड़पने वाले जालसाजों के रैकेट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले का उजागर तब हुआ जब बरगदही मछलीगांव के एक गल्ला व्यवसायी कमलेश पुत्र मोतीलाल जो कृषक ट्रेडर्स के प्रोपराइटर है अपने 254 कुन्तल 95 किलो गेंहू को बेचने के लिए एक ट्रक पर लादकर नवीन गल्ला मण्डी चौरीचौरा के लिए भेजा। लेकिन काफी देर तक ट्रक मण्डी में नहीं पहुंचा। तो काफी देर इन्तजार करने के बाद कमलेश ने कैम्पियरगंज थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने एक टीम गठित कर जांच शुरु कर दिया। मुखबिर एवं सर्विलांस की सूचना पर ट्रक मरचाहे कुटी पर पकड़ा गया। पुलिस ने ट्रक में 270 बोरा गेंहू व नगद 110000 रुपये बरामद किया और तीन अभियुक्तों को मौके पर पकड़ा। और कई लोग फरार हो गए। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि चोरी किए गए माल को छोटे छोटे व्यापारियों को बेच देते है और पैसा आपस में बांट लेते है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान जयराम पुत्र शिव चंन्द्र यादव, जितेन्द्र पुत्र श्यामदेव निषाद व संदीप यादव पुत्र लाखू यादव निवासी थाना घोषी जनपद मऊ के रुप में हुई। अभियुक्तों को धारा 406,419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। और अन्य फरार अभियुक्तों राजेश यादव, रामकेश यादव, मुकेश यादव जो थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के निवासी है की तलाश की जा रही है। पर्दाफाश करने वाली टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह कर रहे थे। उनके साथ उप निरीक्षक नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव,नितेश सिंह, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हेमन्त कुमार, सुधीर कुमार, अमित मिश्रा, व अरुण यादव की पर्दाफाश में मुख्य भूमिका रही।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728