Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पुलिस द्वारा महिला को राशन, वस्त्र और सब्जी उपलब्ध कराकर किया गया मदद, चहुओर हो रहा प्रशंसा


    शाहजहांपुर। वर्तमान में फैली माहमारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जनता को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा प्रदेश मे कर्फ्यू लागू किया गया है, जिसके अनुपालन में एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद के समस्त अधि0 प्रभारी निरीक्षकों थाना प्रभारियों कर्म0गण को जनपद के नागरिकों को कोविड-19 के संक्रमण से वचाव की जानकारी व कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने के साथ साथ परेशान जरुरतमंद लोगो की मदद करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। रेखा पत्नी नन्हे निवासी काशीराम कॉलोनी थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर जो अपने परिवार की गुजर-बसर अपने खोखे पर पान, पुड़िया, बिस्किट नमकीन बेचकर कर रही थी परन्तु दिनांक 25.05.21 को किन्ही कारणवश खोखे में अचानक आग लग गई तथा खोखे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। सामान जल जाने के कारण उक्त महिला बहुत उदास थी तथा जीविका चलाने के बारे में सोच सोच कर बहुत ही परेशान हो रही थी। प्रभारी निरीक्षक पुवाया कुंवर बहादुर सिंह को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तुरंत उक्त महिला को सांत्वना दी तथा आर्थिक स्थिति को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम को भेजकर राशन का सामान (1 क्विंटल गेहूं आधा क्विंटल चावल, तेल,चीनी दालें, नमक) आदि उपलब्ध कराया। जिससे रेशमा के चेहरे पर खुशी की लहर आ गई। राशन पाकर महिला द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस का धन्यवाद दिया तथा शाहजहांपुर पुलिस द्वारा नागरिकों की की जा रही मदद के लिये भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।इसी तरह जनपद के समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा जनता को जीवन यापन सम्बन्धी किसी तरह की असुविधा न हो , के लिये प्रत्येक सम्भव मदद प्रदान की जा रही है। जिसके लिये जनता द्वारा पुलिस को धन्यवाद भी दिया जा रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728