Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आवश्यक खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति हेतु किराना दुकान चिन्हित तीसरी लिस्ट की गई जारी


    देवरिया (सू0वि0) 07 मई। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जन सुविधावो के दृष्टिगत कोरोना कफ्यू के दौरान खाद्य सामग्रियों के आपूर्ति हेतु विक्रेताओ एवं फर्मो को सूचीबद्ध कर तिसरी लिस्ट निर्गत कर दी है, अब तक कुल 177 फर्म/विक्रेता होम डिलीवरी के लिए सूचीबद्ध किये जा चुके है, ये चिह्नित सभी फर्म आम जन के आवश्यकताओं के अनुरूप उनके डिमांड पर उनके घरो तक सामाग्रियों को पहुचाएंगे l उनके नम्बर भी जन सुविधा के लिए प्रचलित किये गये है। इन फर्मो को जनमानस के मांग अनुसार अपने डिलीवरी मैन के द्वारा आवश्यक खाद्य सामाग्रियों की आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये गये है। होम डिलीवरी हेतु अनुमन्य किराना दुकानो के विवरण में जिलाधिकारी ने बताया कि सुभम इंटरप्राइजेज मोबाइल नम्बर 6387106566, श्री कृष्ण डिपार्टमेटल 8182036656, सरस्वती इंटरप्राइजेज, 9140999965, जय बाबा ट्रेडर्स, 9415320055, दामोदर लाल ओमप्रकाश 8090965549, शिव शक्ति किराना स्टोर 6394550205, बरनवाल किराना भंडार 9450884686, बलराम जी बरनवाल 9889984179, सोनू जनरल स्टोर 8423578009, आशी इंटरप्राइजेज 9682236543, विजय शंकर आशीष कुमार 9450235235, शिवम् एजेंसी 9971676709, बरनवाल बैग हाउस 9838582776, गोविन्द बरनवाल 9839967616, समृद्धि ट्रेडर्स 7007480846, मोहन ट्रेडर्स 8765769088, चौरसिया जनरल स्टोर 9453547070, राहुल ट्रेडर्स 9506120132, वैष्णवी किराना स्टोर 9651693071, पार्वती ट्रेडर्स 9450674423, साहू कोल्ड ड्रिंक एंड किराना 9161465394, विनोद किराना 8052149931, मोहन किराना भंडार 9450674423, सन्नी फ्रूट कार्नर 8115134610, संदीप फ्रूट कार्नर 8090609433, साहू किराना स्टोर 9616911482, नेशनल ट्रेडर्स 941570289, पप्पू दुबे 9936274845, इजी डे क्लब7233913004, उमेश जनरल स्टोर 8299886290, सुप्रिया मार्ट 7398740590, अजमी बेकरी एंड किराना 9889060974, विजय शंकर आशीष कुमार 8090152734, मुन्नी इंटरप्राइजेज 9580665984, कृष्ण किराना स्टोर 7268077563, प्योर क्लू 6392857569, बजरंग ट्रेडर्स 9838729791, राजकुमार बरनवाल 9559785330, बरनवाल स्टोर 9794350179, हनुमंत कृपा ट्रेडर्स 7985155416, दूध नाथ बरनवाल 9454342048, सागर किराना स्टोर, 9997244280, देवकी प्रसाद एंड संस 9161868968, सोनी स्टोर 8789334619 एवं विक्रेता बलवंत कुमार 8423997622 को होम डिलीवरी हेतु अनुमति दी गयी है, इस प्रकार तिसरी सूची में 45 विक्रेतावो को सूचीबद्ध किया गया है, इसके पूर्व 02 सूचियों में 132 विक्रेताओ को होम डिलीवरी के लिए सूचीबद्ध किया जा चुके है l जिलाधिकारी श्री निरंजन ने आम जन मानस से अपेक्षा करते हुवे कहा है कि खाद्य/आवश्यक सामाग्रियों की उपलब्धता होम डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त किये जाने हेतु किराना दुकानो के इन प्रचलित नम्बरो पर सम्पर्क कर खाद्य/आवश्यक सामाग्रियों को मगां सकते है। प्रचारित-प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728