Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खड्डा: तूफानी बारिश ने गरीब विधवा को किया आवासरहित



    यास तूफान के कारण क्षेत्र के सभी अमीर , गरीब, किसान व व्यवसाई का नुकसान हुआ है लेकिन जो नुकसान विधवा अमरावती का हुआ है शायद ऐसा नुकसान किसी का ना हो।
    मु0 अमरावती देवी के पति  शिव गोविंद को मरे हुए चार-पांच साल हो गए इससे सारे रिश्तेदारों ने उससे अपना संपर्क तोड़ दिया। करदह बाजार टोला गांव में भी उसे देखते ही लोग दरवाजे बंद कर लेते हैं कि  अमरावती किसी प्रकार की मदद की गुहार न लगा सके। 
    मु0 अमरावती के  पति द्वारा  दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। जीने के खाने-पीने से लेकर  पढ़ाई-लिखाई का खर्च लोगों के यहां मजदूरी कर के करती है। ग्राम सभा के ग्राम प्रधान द्वारा भी उसको बीपीएल कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया  है। विधवा पेंशन तो दूर की बात है, आज तक उसको आवास की सुविधा नहीं मिला ।
    ऐसे में यास तूफान के कारण उसका एक झोंपड़ी बरसात तथा तेज गति की हवा से धाराशयी हो जाए तो उसके दिल पर क्या बीतेगी।
    दाने-दाने के मोहताज मु0 अमरावती देवी ने अपनी गरीबी तथा औलाद का खर्च बताकर  सबके सामने गिड-गिडाती है, लेकिन सभी उसे आश्वासन देते हैं कि पद और चार्ज मिल जाने के बाद   प्राथमिकता के आधार पर  उसकी सहायता की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728