Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आक्रोशित समर्थकों ने नई बाजार पुलिस चौकी फूकी

    आक्रोशित समर्थकों ने नई बाजार पुलिस चौकी फूकी



    ब्रह्मपुर गोरखपुर। आक्रोशित समर्थकों ने बुधवार शाम को नई बाजार पुलिस चौकी पर इकट्ठा होकर नारेबाजी करते पुलिस चौकी के आग लगा दिया। आक्रोशित समर्थकों ने शासन पर आरोप लगाया है कि वार्ड नं. 60 और 61 के जिला पंचायत की मतगणना में धांधली हुआ है। वार्ड नं. 60 से कल तक बसपा समर्थित प्रत्याशी रवि कुमार निषाद विजयी हुए थे और आज   सर्टिफिकेट गोपाल यादव को दिया गया। वहीं दूसरी तरफ वार्ड  नं. 61 से कोदई निषाद विजयी हुए थे लेकिन सर्टिफिकेट रमेश उर्फ गब्बर यादव को दिया है। आक्रोशित समर्थकों की भीड़ ब्लॉक मुख्यालय तक बढ़ रही थी कि प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाल लिया है। खबर लिखे जाने तक जिम्मेदार अधिकारियों से सम्पर्क नहीं हो पाया है। बताते चलें कि इसी बात को लेकर मंगलवार रात से ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन चल रहा था। वहीं बुधवार को दिन में भी ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन जारी रहा। इसी दौरान कुछ उग्र लोग पुलिस चौकी पर हमला बोल दिए और वहां पर कुर्सियां तोड़ते हुए खड़ी बाइकों में आग लगा दिए हैं। 
    ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम और बवाल की सूचना पर चौरीचौरा के एसडीएम पवन कुमार, सीओ कुलदीप तिवारी, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, झंगहा थानेदार संजय कुमार मिश्रा, बरही, गोबडौर व नई बाजार की चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण जिद पर अड़े रहे। ग्रामीणों का आरोप था कि जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 से रविप्रताप निषाद और 61 से कोदई निषाद जीते थे लेकिन उन दोनों को जीत का प्रमाण पत्र न देकर हारे हुए गोपाल यादव और रमेश उर्फ गब्बर को दे दिया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728