Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रूट मार्च कर किया आम लोगों को कोरोना से भयमुक्त चित्र परिचय: गोला में रूट मार्च करते पुलिस व प्रशासन के लोग



    गोला गोरखपुर। उपनगर गोला में तहसील प्रशासन व पुलिस के जवानों ने बुधवार को रूट मार्च किया और लोगों को कोरोना से भयमुक्त होकर मुकाबला करने के साथ कोविड गाइड लाइन के पालन करने का संदेश दिया।उपजिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर व क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना परिसर से मार्च निकाला। जो मेन चौक लोहामंडी सिनेमा रोड ब्रह्मस्थान व गौशाला होते हुए कस्बे के चन्द चौराहा होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। इस दौरान रास्ते में कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन कर बाजार में बिना मास्क घूम रहे दो पहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया और उन्हें हिदायत दी गई। चंद चौराहा से उपनगर में जाने वाले मार्ग पर वधू वाटिका नामक कपड़े की दुकान खुली मिली। जिसे एसडीएम ने तत्काल सील करा दिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। सड़क पर खड़े प्राइवेट वाहनों व चालकों के खिलाफ उपनगर प्रभारी एसआइ मु कादिर से कार्यवाही करने और उन पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पर चल रहे टीकाकरण अभियान में जगह का अभाव देख उपजिलाधिकारी ने टीकाकरण केंद्र उपनगर के एक विद्यालय में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। जिससे की शारीरिक दूरी का पूरी तरह पालन किया जा सके। वहीं टीकाकरण करा रहे युवाओं से अपील किया कि अपने परिवार के हर सदस्य का रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण अवश्य करावें और कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करें। उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना मरीजों की पहचान जल्दी कर उन्हे आइसोलेट व इलाज की व्यवस्था की जाय। हर हाल में सरकारी कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा। किसी को कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है।इस मौके पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह एसएसआइ डीएन राय राजेश यादव रंंजीत तिवारी आलोक राय एसपी सिंह विकास सिंंह जयराम यादव सहित अनेक जवान शामिल रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728