Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अंर्तराष्ट्रीय साइकलिस्ट के मित्र गणेश ने उनकी स्मृति में काशीवासियों को सौंपी एम्बुलेंस




    साइकिल से नापी थी दुनियां की दूरी उसी दौरान जापान के नागरिक जिनका पैतृक आवास गगहा (कोठा) है उनसे हुई थी मित्रता
    गोला गोरखपुर।गोला ब्लाक  के ग्राम सभा सिधारी निवासी अन्तर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट स्व हीरालाल यादव  विगत दिनों वे आगरा भ्रमण पर गये थे। मगर उन्हें क्या पता था यह यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा होगी। आगरा प्रवास के दौरान विगत 27 अप्रैल को उनका निधन हो गया था।आज स्व हीरालाल यादव हमारे बीच नही रहे। लेकिन उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण से प्रेरित होकर उनके मित्र बने जापान के निवासी गणेश यादव ने उनकी स्मृति में इस कोरोना महामारी के दौर में असहाय बीमारों की सेवा के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा काशी (बनारस) से शुरू किया है।गणेश यादव ने पूछने पर बताया कि दो और एम्बुलेंस एक गोला के लिये और एक बड़हलगंज के लिये हम जल्द ही और देंगे। जो असहाय बीमारों को दवा इलाज भोजन आदि की व्यवस्था भी स्थानीय लोगों की मदद से करेगी। असहायों की अंत्येष्टि का उचित प्रबंध करना भी  वे चाहते है। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोग खुलकर आगे आए और इस महामारी से पीड़ितों की मदद करें। उन्होंने आगे कहा की उन्हें असहायों की सेवा करने का जुनून है। हमारे इस छोटे से प्रयास से लोग प्रेरणा लें और आगे आकर इस महामारी के समय में असहायों की मदद करें।काशी में उनके सहयोगी मित्र एम्बुलेंस चालक अमन ने बताया की हम गणेश की मदद से यह निःशुल्क सेवा गरीबों के लिये शुरू किये है। जिसमें दवा ऑक्सीजन भोजन अंत्येष्टि स्थल तक पहुँचाना तथा शवों का अन्त्येष्टि करना एवं पीड़ित के परिजनों की आर्थिक मदद भी हम पहुंचा रहे हैं। जिसमें आप सब भी भागीदारी कर सकते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728