Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चौरीचौरा: गोबड़ौर चौराहे पर बैंक शाखा और हॉस्पिटल खोलने की मांग




    ब्रह्मपुर गोरखपुर। जिला गोरखपुर के थाना झंगहा के गोबड़ौर चौराहे पर किसी भी बैंक शाखा एटीएम के साथ और हॉस्पिटल खोलने का मुद्दा रविवार को सोशल मीडिया पर छाया रहा। जानकारी के लिए बता दूं कि गोबड़ौर के आसपास लगभग 52 गांव का क्षेत्र है । जिसकी जनसंख्या लगभग 40 से 50 हजार है। यहाँ पुलिस चौकी और एक विकासशील आईटीआई कॉलेज है। यहाँ सरकारी हाॅस्पिटल और बैंक ना होने की वजह से प्रतिदिन लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। पैसों के लिए लोगों को बरही या नईबाजार बैंक जाना पड़ता है और इलाज के लिए दूर शहर जाना पड़ता है। समय से पैसे और दवा न मिलने की वजह से लोगों की जान चली जाती है। गोबड़ौर चौराहा रानापार चौराहा गजाईकोल थुन्ही बाजार सहित अन्य छोटे-छोटे चौराहों पर और गांवों में कुल मिलाकर सैकड़ों दुकानें हैं। सभी दुकानदार मजदूर किसान पैसों के लेनदेन के लिए परेशान रहते हैं। गोबड़ौर चौराहे के एक पब्लिक स्कूल के निदेशक चन्दन वर्मा ने बताया कि यह मांग लगातार कई सालों से चल रही है। हम लोगो ने सीएम पोर्टल पर भी दो साल पहले डाला था। लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुआ । मांग उठाने वालों में गोबड़ौर चौराहे के रमाशंकर वर्मा , चन्दन वर्मा, कालीचरण जायसवाल , राजेंद्र यादव , विवेक यादव , राधेश्याम यादव, रमेश निषाद, बब्लू अवस्थी, विकास, संतराज गुप्ता, बजरंगी सहित सभी व्यापारी शामिल रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728