Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पुल की रेलिंग से टकराकर पलटी कार, मौके पर चालक समेत चार की मौत



    एक गंभीर, बरात से लौट रहे थे पांचो लोग

    कुशीनगर।जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के खैरटिया पुल पर शनिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर पलट गई। जिससे कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। पांचों युवक हाटा व कसया क्षेत्र के रहने वाले थे और एक बारात से वापस अपने घर जा रहे थे।
    इस हादसे की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया ने गाड़ी को सीधा करवाकर नीचे दबे चारों युवकों को बाहर निकलवाया। जब तक निकाल जाता तक तक चार की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान उदित राव (26वर्ष), सोनू गुप्ता (25वर्ष) तथा नन्हें दीक्षित (28वर्ष) के रूप में हुई। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायल युवक सनेही यादव निवासी खबराभार थाना कप्तानगंज को उपचार हेतु कोटवा सीएचसी भेजा गया।
    मिली जानकारी के मुताबिक नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में कसया क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार से बरात आई थी। बरात में शामिल होने के बाद कार सवार पांच युवक वापस लौट रहे थे कि नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर स्थित बड़ी नहर के खैरटिया पुल पर रात में करीब साढ़े नौ बजे इनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि रेलिंग की दीवार टूट गई तथा कार भी पलटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
    कार में सवार पांचों युवक गाड़ी में फंस गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गाड़ी चालू थी और उसमे से धुआं निकल रहा था। गाड़ी में फंसे पांचो युवकों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728