Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देवरिया और कुशीनगर के लिए जागृति कोविड हेल्पलाइन का आरम्भ।

    देवरिया। बांसगांव संदेश। देवरिया व कुशीनगर में कोविड के लिए जागृति सेवा संस्थान द्वारा जागृति उद्यम केंद्र - पूर्वांचल के स्वास्थ्य सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के तहत टेलीमेडिसिन की सुविधा का आज डिजिटल लांच हुआ है| इसके माध्यम से डॉक्टरों की टीम द्वारा परामर्श व मार्गदर्शन दिया जायेगा| यह सेवा पूर्ण रूप से निः शुल्क व सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी| इस हेल्पलाइन में 12 वरिष्ठ डॉक्टर और 15 वालंटियर्स की टीम काम करेगी| यह डॉक्टर देवरिया व देश के अन्य हिस्सों से फ़ोन के माध्यम से जुड़ कर कोविड की समस्या से परेशान लोगों की मदद करेंगे|

    जागृति उद्यम केंद्र - पूर्वांचल के संस्थापक श्री शशांक मणि ने इस कार्यक्रम के लांच के दौरान कहा, “ इस टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन से देवरिया व कुशीनगर के लोगों को कोविड के प्रथम चरण से लड़ने का मार्गदर्शन मिलेगा| इस हेल्पलाइन से घर पर भी प्रथम चरण का इलाज हो सकता है और हॉस्पिटल का बोझ भी कम होगा| मैं और मेरी टीम देवरिया व कुशीनगर के प्रशासन के साथ मिलकर अन्य सहायता भी दे रहे|
    जागृति कोविड हेल्पलाइन नंबर 08068944999 है, जिसपर कॉल कर लोग उचित परामर्श प्राप्त कर सकते हैं|

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728