Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ऑक्सीजन लेकर गोरखपुर पहुंची जीवनदायनी एक्सप्रेस


    ऑक्सीजन लेकर गोरखपुर पहुंची जीवनदायनी एक्सप्रेस
     गोरखपुर|  जिले मे करोना संक्रमण से जंग लड़ रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है|  जिले मे करोना संक्रमण के  कारण संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था जिसके कारण जिले में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई  थी,  जिन पीड़ित लोगों को  समय से ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा था उनकी हालात खराब हो जा रही थी और अंत में  ऑक्सीजन की कमी के कारण  उनकी मौत हो जा रही थी जिसका अफसोस उनके परिजनों को हो रहा था कि काश ऑक्सीजन मिल  गया होता तो उनके  मरीज की जान बच गई होती|  जिले में ऑक्सीजन के लिए मचे  हाहाकार को  संज्ञान में लेते हुए सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ  ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए  केंद्र सरकार से मदद मांगी,  मुख्यमंत्री की पहल पर  आज जमशेदपुर से 40 मेट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर चली जीवनदायिनी एक्सप्रेस गोरखपुर के नकहा स्टेशन पर  पहुंच गई |  इस दौरान स्टेशन पर के विजेंद्र पांडियन,   एडीएम वित्त  राजेश कुमार,  सीओ रचना मिश्रा,  जक्शन प्रबंधक मुकेश सिंह,  जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान, आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी  रवि कुमार,  सोनू कुमार  समेत रेलवे,  प्रशासन व  पुलिस के  आला अधिकारी मौजूद रहे|

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728