Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वर्चुवेल पद्धति से ग्राम प्रधान व सदस्यों को दिलाया गया शपथ ग्रहण





    46 नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ग्राम सदस्यों का कोरम पूरा न हो पाने के कारण शपथ ग्रहण से हो गए वंचित शपथ ग्रहण में सोशल दूरी की रही प्राथमिकता

    चित्र परिचय- वर्चुअल पद्धति से शपथ ग्रहण कराते खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल 

    गोला गोरखपुर।शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी गोला सुनील कुमार कौशल द्वारा गोला ब्लॉक के नवनिर्वाचित 26 ग्राम प्रधानों व उस ग्राम सभा के सदस्यों को  ग्राम सभा पर बने पंचायत भवन पर सामाजिक दुरी का ख्याल रखते हुए ब्लॉक कर्मियों की उपस्थिति में जूम ऍप पर वेर्चुवल शपथ ग्रहण विधिवत नियमानुसार कराया गया ।बता दें कि मंगलवार और बुधवार में पूरे प्रदेश में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम सभा सदस्यों का शपथ वेर्चुवल पद्धति जूम ऍप के माध्यम से जिस ग्राम सभा मे ग्राम सदस्यों की संख्या कोरम के अनुसार पूरा  मिला उन्हें करोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कराए जाने का निर्देश शासन द्वारा जारी हुआ था।उसी क्रम में जनपद के दक्षिणांचल में स्थित ब्लॉक गोला के नव निर्वाचित 72 ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों  में मात्र 26 ग्राम सभा प्रधान व उन ग्राम सभा सदस्यों को वेर्चुवल शपथ विधिवत कराया गया ।शेष 46 ग्राम सभाओं में  नव निर्वाचित प्रधानो का चुनाव होने के वावजूद उन ग्राम सभा  में सदस्यों का कोरम अधूरा होने के कारण उनलोगो को शपथ ग्रहण करने से वंचित रह गये ।उनके ग्राम सभा मे सदस्यों का कोरम मानक के अनुरूप मिलने पर शपथ ग्रहण का कार्य सम्पन्न होगा ।मंगलवार को गोला ब्लॉक के  26 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानो  व ग्राम सभा सदस्यों ग्राम सभा  देईडीहा परसिया रावत देवारी वारी हटवा झरकटा गंगवल डाँडी खास सिधारी बरहजपार चिलवा पटौहा पोखरी गाँव ख़िरकीटा दीगर चड़ेरिया परसा उर्फ अगलहवा ककरही पहाड़पुर बरईपूरा उर्फ पडौली  परसिया निस्फिराजा  बरहज  शिवपुर छितौना बुजुर्ग पदमलपार नीबी दुबे मुकुन्दवार  रजौली बुजुर्ग का शपथ ग्रहण समपन्न हुआ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728