Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ईद आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है-जगरनाथ यादव




    सोहनपुर,देवरिया। बांसगांव सन्देश।(रुपेश बरनवाल)।रमजान के अन्त में मनाये जाने वाले पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर की पूर्व सन्ध्या पर मिशन ग्रामोदय के संचालक जगरनाथ यादव,निर्देशक डा०धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति,सचिव श्री छांगुर प्रसाद, मिडिया प्रभारी कुमार प्रसाद,मंत्री विनय कुमार बर्नवाल व विशिष्ट सदस्य जाकिर हुसैन,सहित सभी कर्मयोगी साथियों ने देश के नागरिकों को पवित्र पर्व ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा कोरोना के विषम दौर से देश की आवाम के सुरक्षा के लिए दुआएँ मांगी!मिशन संचालक जगरनाथ यादव ने कहा कि-ईद भाईचारे व आपसी सौहार्द्र का प्रतीक है!आपसी वैमनष्यता व कटुता का त्याग कर इंसानियत व वसुधैव कुटुम्बकम् को शिरोधार्य कर एक भारतीय सनातन संस्कृति की अनवरत प्रवाहित धर्मधारा व कर्तव्यपरायणता का अनुपालन ही एकमात्र उद्देश्य होता है! उन्होंने कहा कि-ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियाँ, ईद मिटा देती है आपसी दुरियाँ! ईद है खुदा का नायाब तबारक, और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक!! मिशन के निर्देशक डा०धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति ने कहा कि-सभी मुस्लिम भाईयों से गुजारिश है कि-सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए घर पर ही नमाज अदा कर ईद का त्योहार मनायें ताकि संक्रमण के दौर में आमजन की सुरक्षा बरकरार रहे! मिशन के मिडिया प्रभारी कुमार प्रसाद तथा जाकिर हुसैन सहित अन्य कर्मयोगी साथियों ने भी देशवासियों के सलामती की दुआ मांग, मानवता सर्वोपरि व सर्वधर्म समभाव को कृतार्थ करने की अपील किये ताकि देश सामाजिक व आर्थिक उन्नति के पथ पर अग्रसर होता रहे!

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728