Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सारण में दुगुना हुआ बस और ऑटो का किराया, प्रशासन मौन


    सारण। कोरोना काल में बस, टेंपो एवं अन्य यात्री गाड़ियों के परिचालन को ले जारी सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन भले की ही न हो रहा हो पर इसकी मार आखिरकार यात्रियों पर पड़ रही है। इस नई गाइडलाइन की आर में यात्री किराया दुगुना वसूल किया जाने लगा है। तरैया बाजार स्थित बस व टेंपो स्टैंड परिसर से पटना, छपरा, सिवान व मढ़ौरा जाने वाली बसों एवं टेंपो का किराया दुगुना सुनकर लोग तिलमिला जा रहे है। जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने की विवशता के कारण निर्धारित किराया से दोगुना किराया चुकाना पड़ रहा है। जिससे आने-जाने वाले यात्री हलकान है। पटना, सिवान, गोपालगंज व अन्य गंतव्य तक जाने के लिए तरैया स्टैंड से होकर गुजरने वाली यात्री बसों में में किराया वसूली का आलम यह है कि तरैया से छपरा के लिए पहले 50 रुपये किराया लगता था।

    अब 100 रुपये लग रहा है। वही तरैया से पटना जाने के लिए 150 रुपये की जगह यात्रियों से 300 रुपया निजी यात्री बस वाले वसूल रहे है। वही तरैया से सिवान जाने के लिए पहले 80 रुपये लगता था अब 150 रुपये प्रति यात्री देना पड़ राह है। हालांकि सरकार ने कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगा रखा है। यात्री बसों के परिचालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया गया है कि निर्धारित सीट से 50 प्रतिशत ही यात्री को बैठा सकते है। ग्रामीण क्षेत्रों से तरैया पहुंचने वाली बसों के साथ होकर गुजरने वाली बसों में कोविड-19 के गाइडलाइन का पूर्णरूप से पालन नहीं किया जा रहा है। सीट का 30 फीसद कौन कहे यहां बसों में लोग खड़ा होकर भी सफर कर रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। बतादें कि मौके का लाभ उठाने में टेंपो चालक भी पीछे नहीं हैं। तरैया से मढौरा की दूरी 10 किमी है। पहले मढौरा का किराया 10 रुपये था। आज बदले हालत में 40 रुपये वसूल की जा रही है। यात्रियों से जानकारी के अनुसार बस किराया चार्ट

    तरैया से छपरा - 100 सौ

    तरैया से पटना -300 से 400

    तरैया से सिवान- 150 सौ

    तरैया से मढ़ौरा - 40 रुपये

    तरैया से पटेढ़ा - 80 रुपये

    तरैया से मशरक - 40 रुपये टेंपो किराया चार्ट

    तरैया से मशरक -50

    तरैया से मढ़ौरा - 50

    तरैया से अमनौर - 50

    तरैया से पचौड़र - 20 रुपये।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728