Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एक दर्जन ट्रेनें निरस्त, घर से निकलने निकलने से उनके पहले चेक करें स्टेटस

    बनकटा, देवरिया। बांसगांव संदेश (प्रमोद कुमार)

    बनकटा। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने अब बड़ा फैसला लिया है। राज्यों में लॉकडाउन को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कई सारे ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। इनमें ज्यादा गाड़ियां लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली हैं।

    कोरोना के फैलने को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. किसी भी तरह के समारोहों के करने पर भी रोक लगाई है। इसी कारण ट्रेनों को यात्री भी नहीं मिल रहे हैं, जिससे रेलवे को घाटा हो रहा था। इसे देखते हुए उत्तर रेलवे ने 12 ट्रेनों को 4 से 5 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है। इनमें कई गाड़ियां दिल्ली से यूपी और यूपी से दिल्ली रूट वाली हैं। अगर आपने आज कहीं जाने की टिकट कटा रखी है तो एक बार रेलवे वेबसाइट पर जाकर अपनी ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक कर लें।

    कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसल

    1. ट्रेन संख्या 01801 मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल एक्स्प्रेस 5 मई तक रद्द
    2. ट्रेन संख्या 04184 पुरानी दिल्ली से टुंडला जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल 4 और 5 मई तक कैंसिल
    3. ट्रेन संख्या 04183 टुंडला जंक्शन से दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल 4 और 5 मई तक रद्द
    4. ट्रेन संख्या 04414 नई दिल्ली जंक्शन से अलीगढ़ जंक्शन तक जाने वाली अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल 4 और 5 मई के दौरान रद्द रहेगी.
    5. गाड़ी नंबर 04415 अलीगढ़ जंक्शन से नई दिल्ली जंक्शन तक जाने वाली ट्रेन 4 और 5 मई तक रद्द
    6. ट्रेन नंबर 04417 हाथरस किला से दिल्ली जंक्शन 4 और 5 मई तक रद्द
    7. ट्रेन संख्या 04418 दिल्ली जंक्शन से हाथरस किला के लिए 4 और 5 मई तक रद्द
    8. गाड़ी संख्या 04419 मथुरा से गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल 4 और 5 मई को रद्द
    9. गाड़ी संख्या 04420 गाजियाबाद से मथुरा 4 और 5 मई तक रद्द
    10. गाड़ी संख्या 04428 हाथरस से हाथरस किला तक जाने वाली ट्रेन 4 से 5 मई तक रद्द
    11. गाड़ी संख्या 01801 मानिकपुर से कानपुर सेंट्रल जाने वाली ट्रेन 4 से 5 मई रद्द रहेगी
    12. गाड़ी संख्या 01802 कानपुर से मानिकपुर जाने वाली गाड़ी को भी 4 से 5 मई तक रद्द किया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728