Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इण्डियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन ने श्रद्धांजलि अर्पित किया




    गोरखपुर ।लखनऊ इण्डियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन ने बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ टीटीई  रनिंग मे  रूम बैठक किया गया।
    जिसमें इज्जतनगर, लखनऊ, वाराणसी मंडल के विगत दिनों रेलकर्मी कोरोना संक्रमित से जान जा चुकी टिकट चेकिंग स्टाफ को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन कुमार राय ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहने का साहस दें उनसे अपने व्यक्तिगत जुड़ाव को याद किया कहा की इण्डियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ उनके परिवार की सहायता के लिए हर संभव तैयार हैं किसी तरह की सहायता के लिए एकबार हमें अवश्य याद करें, पूरा सहायता की जाएगी जोनल संरक्षक श्री टी एन पाण्डेय ने कहा कि हम उनकी असमयिक मृत्यु से बहुत दु:खी है इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है बहुत बड़ी क्षति है जोनल
    महासचिव रितेश विशाल ने
    वर्चुअल सभा का आयोजन किया और संगठन में हो रहे कार्यों की प्रगति जानी।
    उन्होंने बताया की 03 अप्रैल 2021 दिन शनिवार को आयोजित जोनल टिकट चेकिंग स्टाफ मीट में कुछ इण्डियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों ने एक स्थानीय यूनियन का नारा लगाया था जिसको संगठन ने बहुत गंभीरता से लिया है और अनुशासन की कार्रवाई करते हुए उन पदाधिकारियों को उनके व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन उसके उपलक्ष्य में उन्होंने सीधे उसका जवाब नहीं देकर यूनियन बाज़ी करने लगे और मुझे दरकिनार कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव ज़ी को इस्तीफा भेज दिया ।,जिसकी प्रतिलिपि मुझे दिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रृगरिषी एवं राष्ट्रीय महासचिव हेमन्त सोनी के सहमति से वाराणसी मंडल के(01) वी पी मिश्रा मंडल अध्यक्ष वाराणसी(02) सतीश चन्द्र पाण्डेय कार्यकारी अध्यक्ष मंडल वाराणसी(03) राजेंद्र यादव मंडल उपाध्यक्ष वाराणसी (04) शारदा नंद यादव मंडल मंत्री वाराणसी (05) अमित कुमार मंडल संयुक्त सचिव वाराणसी (06) मुस्तकीम हुसैन मंडल संगठन सचिव-गाजीपुर (07)श्री सुधांशु कुमार मंडल कार्यकारिणी सदस्य-वाराणसी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया उपरोक्त सभी पदाधिकारी गण  इण्डियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ किसी भी प्रकार का संगठन से किसी भी प्रकार का कोई रिश्ता नहीं रहेगा। 
    इस वर्चुअल मिटिंग को जोनल अध्यक्ष श्री शिवशंकर प्रसाद, जोनल उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष लखनऊ श्री नैय्यर भाई, श्री डी के द्विवेदी, श्री प्रवीण कुमार राय, ज्योति शुक्ला,मजहर हुसैन, परमहंस यादव, रविशंकर सिंह,पवन कुमार राय, नासिर अंसारी, हेमन्त यादव, अखिलेश कुमार मिश्रा इत्यादि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
    अन्त में मंडल सह मंत्री लखनऊ मजहर हुसैन ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728