Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अचानक मृत्यु दर बढ़ने से गांव में खौफ


    भाटपाररानी, देवरिया। बांसगांव सन्देश।एक तरफ जहां कोरोना का कहर अपने चरम पर है वहीं विकास खण्ड के गांव जैतपुरा में मौत का सिलसिला बिते सप्ताह से लगातार जारी है किसी दिन एक या दो मौत होती ही होती है।हाल ही में शिवजी कमकर, राधेश्याम राय, वृद्ध महिला, रामवृक्ष आदि लोग असामयिक मृत्यु हो गया है। आज स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए एन्टीजन टेस्ट के लिए कैम्प लगाकर लगभग सौ व्यक्तियों का टेस्ट किया जिसमें छ: लोग पाज़िटिव पाये गये है। उन्हें विभाग ने दवा देकर होम क्वारटीन कर दिया है। गांव में बहुत लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जो किसी न किसी निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। लोगों के अन्दर मौत का तांडव इस प्रकार देख कर डर घर कर गया है। चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई किसी से बात करने को तैयार नहीं है।सभी लोग हालात सामान्य होने की कामना ईश्वर से कर रहे हैं।
    (न्यूज ब्यूरो)

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728