Header Ads

ad728
  • Breaking News

    घर में रहकर सादगी से मनाएं ईद व सभी मतभेदों को भूल जाने का त्यौहार है ईद _हाफिज मोहम्मद रिफातुल्लाह


    घर में रहकर सादगी से मनाएं ईद व सभी मतभेदों को भूल जाने का त्यौहार है ईद __हाफिज मोहम्मद रिफातुल्लाह
    गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गोरखपुर शहर के हाफिज व कारी मोहम्मद रिफातुल्लाह ने कहा है कि घर में ही सादगी के साथ ईद मनाए। मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि ईद मनाते समय कोरोनावायरस को लेकर जारी किए गए प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। घरों में रहकर ही ईद मनाए घर से बाहर ना निकले। उन्होंने यह भी कहा कि किसी से हाथ ना मिलाएं साथ ही साथ अपील की है कि लोगों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को मुबारकबाद पेश करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मस्जिद में रहने वाले लोगों में से ही 5 लोग ईद_उल-फितर की नमाज अदा करें। नमाज के बाद कोरोना वायरस (वैश्विक महामारी) बीमारी के खात्मे के लिए दुआ करें। गौरतलब है कि ईद करीब है और कोरोनावायरस की लहर के कारण उत्तर प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन जारी है। मोहम्मद रिफातुल्लाह ईद का दिन सारी दुश्मनी को खत्म करके सभी मतभेदों को भूलकर गले लगाने का त्यौहार है। यूपी  कोरोना संक्रमण कुछ कम होता नजर नहीं आ रहा है पिछले 24 घंटों में नजर डाली जाए तो 20,463 नए मामले सामने आए हैं वहीं 306 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ा है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 हो गई है। 1 दिन में करीब 29,358 कुरौना संक्रमण से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
     उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईद के दिन सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें और अपने परिवार के लोगों को भी सुरक्षित रखें।यही हमारी कामयाबी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728