Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जरूरत मंदों को हर सुविधा उपलब्ध करा रही N.G.O. प्राथमिक उत्थान समिति नगर पंचायत

    जरूरत मंदों को हर सुविधा उपलब्ध करा रही N.G.O. प्राथमिक उत्थान समिति नगर पंचायत



    गोरखपुर -पीपीगंज, इस महामारी के दौरान जहाँ कोई आगे नहीं आना चाह रहा कोरोना के डर से, किसी की मदद के लिए। वहीं मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर जिले के नगर पंचायत पीपीगंज कस्बे में, जोकि गोरखपुर से 24 किलो मीटर दूर है।यहाँ एक N.G.O. प्राथमिक उत्थान समिति जरूरतमंद लोगों के दरवाज़े तक बना बनाया भोजन पैक करके पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पहुँचाने का काम कर रही है और साथ मे बीमार व्यक्ति के लिए दवा भी निःशुल्क मुहैया करा रही है। इतना ही नही अगर किसी के घर मे कोई व्यक्ति अगर कोरोना से ग्रसित है और उसका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है तो, एक फोन पर उसके घर ऑक्सीजन सिलिंडर, रेगुलेटर आदि निःशुल्क पहुचाने का कार्य कर रही।
    पीपीगंज के लोग मिल-जुल कर इस संस्था के काम मे विभिन्न-विभिन्न तरीके से अपना सहयोग दे रहे हैं,कई लोग आर्थिक मदद कर रहे हैं,कोई सूचना प्रेसित कर रहा है ,कोई राशन (खाद्य सामाग्री)दान कर रहा है कोई सिलिंडर को ऑक्सीजन प्लांट से भराने में मदद कर रहा है,और कोई अपने आस-पास रह रहे गरीब लोगों की भी सूचना दे रहा है, ताकि उन तक सुबह शाम संस्था की तरफ से बना बनाया भोजन निःशुल्क पहुँच सके। एक टाइम पे रोजाना 200 पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728