Header Ads

ad728
  • Breaking News

    UWW के रैकिंग में पहलवान दिव्या काकरान को विश्व मे मिला दूसरा स्थान


    सोहनपुर, देवरिया। बांसगांव संदेश ( गौतम सिंह)

    मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी दिव्या काकरान ने एक बार फिर से अपने जिले और देश का नाम रोशन किया है। पहलवान दिव्या काकरान ने 72 किलोभार वर्ग में विश्व में दूसरा स्थान हासिल किया है। लेकिन उन्हें ओलंपिक के लिए कोटा नहीं मिला है।

    बता दें कि कजाकिस्तान में सीनियर एशिया कुश्ती प्रतियोगिता हुई थी। प्रतियोगिता के बाद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने कुश्ती में अनेक वर्गों के लिए रैकिंग जारी की है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू द्वारा जारी की गई रैकिंग के अनुसार दिव्या काकरान को विश्व में दूसरा स्थान मिला है। वहीं दिव्या काकरान ने इससे पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।दिव्या काकरान की इस उपलब्धि पर गांव पुरबालियान और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

    दिव्या के पिता सूरजवीर पहलवान ने बताया कि दिव्या ने अप्रैल महीने में कजाकिस्तान में हुई सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में 72 किलोग्राम भार वर्ग में कोरिया के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। इसी के आधार पर विश्व कुश्ती संघ द्वारा 72 किलोग्राम भार वर्ग में महिला रैंकिंग में दिव्या को दूसरा स्थान मिला है। प्रथम स्थान यूक्रेन की महिला पहलवान को दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिव्या अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 75 से अधिक मेडल जीत चुकी हैं।

    दिव्या काकरान दिल्ली के शाहदरा रेलवे स्टेशन पर सीनियर टिकट कलक्टर की पोस्ट पर तैनात हैं। उन्हें भारत के लिए कांस्य पदक के साथ विश्व पटल पर कुश्ती में नाम रोशन करने पर यह नौकरी दी गई है। इसके अलावा भी उत्तर प्रदेश सरकार से वह पेंशन ले रही हैं।

    पहलवान सूरजवीर और जनपद के कुश्ती कोच जितेंद्र कुमार का कहना है कि दिव्या के विश्व स्तर पर कुश्ती में परफॉर्मेंस को देखते हुए ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए भेजना चाहिए। उन्हें पूरी आशा है कि दिव्या ओलंपिक खेलों में भारत के लिए मेडल जीतेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728